मां नर्मदा के पूजन से धुआंधार कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई
— मां नर्मदा को 101 फीट की चुनरी उड़ा कर किया दुग्धाभिषेक।धार । श्रावण माह में हर और भक्ति भाव से कावड़ यात्रा निकल रही है। इसी कड़ी में मां नर्मदा के पूजन से धार की प्रसिद्ध धुआंधार कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई । मां नर्मदा को 101 फीट की चुनरी उड़ा कर एवं दुग्धाभिषेक कर इस भव्य कावड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धुआंधार कावड़ यात्रा अपने 23 वे वर्ष में माँ नर्मदा के पावन तट पर बसी महेश्वर नगरी से बाबा धारनाथ की नगरी धार के लिए निकली। सोमवार की पावन बेला पर मां नर्मदा के पावन जल से बाबा धारनाथ का अभिषेक किया जाएगा।
— मां नर्मदा को 101 फीट की चुनरी उड़ा कर किया दुग्धाभिषेक।धार । श्रावण माह में हर और भक्ति भाव से कावड़ यात्रा निकल रही है। इसी कड़ी में मां नर्मदा के पूजन से धार की प्रसिद्ध धुआंधार कावड़ यात्रा की शुरुआत हुई । मां नर्मदा को 101 फीट की चुनरी उड़ा कर एवं दुग्धाभिषेक कर इस भव्य कावड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी धुआंधार कावड़ यात्रा अपने 23 वे वर्ष में माँ नर्मदा के पावन तट पर बसी महेश्वर नगरी से बाबा धारनाथ की नगरी धार के लिए निकली। सोमवार की पावन बेला पर मां नर्मदा के पावन जल से बाबा धारनाथ का अभिषेक किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता समंदर सिंह पटेल, सर्व ब्राह्मण समाज के कार्यकारी जिला अध्यक्ष समाजसेवी धर्मेंद्र जोशी, यात्रा संयोजक सूर्या दुबे ,महेश बाबा ,अशोक शास्त्री, राजेश शर्मा ,गेंदालाल बवनका मनीष महाजन, दीपक शर्मा, लालू यादव , लक्की उस्ताद, यात्रा के मार्गदर्शक राजू गुरु ,दादू गुरु एवं युवा मोर्चा के साथी महामंत्री अंकित भावसार , चेतन शर्मा, मनोज सोहेल प्रेम परमार , देवांश रेवटियो , गौरव पाल सहित सैकड़ों शिवभक्त सम्मिलित हुए