
*धार उर्स: दूसरे दिन सूफियाना रंग में डूबी कव्वाली की महफिल, अकीदत और मोहब्बत का उमड़ा सैलाब*
दिल्ली राजस्थान यूपी से आए देश के प्रसिद्ध कव्वालों ने पढ़े शानदार कलाम

धार।
देश प्रदेश में प्रसिद्ध हजरत मौलाना कमालुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के दूसरे दिन कव्वाली की शानदार महफिल ने पूरे माहौल को सूफियाना रंग में रंग दिया।
दरगाह मैदान में सजी इस रूहानी शाम में मशहूर कव्वालों ने अपने कलाम से ऐसा समां बांधा कि देर रात तक अकीदतमंद झूमते रहे।
कव्वाली की शुरुआत दरगाह के पगड़ीबंद कव्वाल नाहर खां निसार खाँ शमशेर की टीम ने करते हुए “यह भी कहना सरकार से नात से की” जावरा के यूसुफ फारूक कव्वाल ने भी अपनी अकीदत पेश की उनके बाद टिम्मू गुलफाम कव्वाल जयपुर ओर नदीम जाफर कव्वाल जयपुर ने भी बाबा की शान में शानदार कलाम पड़े।
दिल्ली से आई कव्वाल पार्टी हैदर हसन निजामी नियाजी ब्रदर्स कव्वाल ने मेरे सरकार आ गए और रंग हैदर का चढ़ जाए जैसे कलमों से माहौल को सूफियाना बनाया।
अंत मे जावेद हुसैन कव्वाल पार्टी रामपुर यूपी ने अपनी बेहतरीन आवाज और कलामों से अकीदतमंदों व जायरीनों का दिल जीत लिया जावेद हुसैन कव्वाल को काबा भी मोहब्बत में सनम खाना लगे है कलाम पर खूब दाद और नजराना मिला।
उर्स कमेटी के अध्यक्ष सुहेल निसार ने बताया कि उर्स में बड़ी संख्या में दूर-दराज़ से आए सभी धर्मों के जायरीन अकीदतमंद व श्रद्धालु शामिल हुए युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने कव्वाली की हर पेशकश को दिल से सराहा।
कल के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हितेश ठाकुर व अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शेख अलीम रहे विशेष अतिथि इंदौर से आए मुनीर अहमद थे।
इस दौरान उर्स कमेटी उपाध्यक्ष इफ्तेखार उद्दीन सचिव कारी रफीउद्दीन सैयद जावेद अंजुम नवाब खान अब्दुल्ल सलाम लल्ला नाजिम खान कलीम बागवान हबीबुल्लाह खान विक्की सैयद मोनू बाबर जावेद बाबा वारसी जावेद मंसूरी एडवोकेट नदीम कुरैशी साबिर खान एफएम कमालुद्दीन एडवोकेट फैजान शेख विक्की शेख सहित बड़ी संख्या में कमेटी पदाधिकारी मौजूद रहे।
देर रात दुआओं के साथ महफिल का समापन हुआ जिसमें मुल्क में अमन-चैन, तरक्की और भाईचारे की कामना की गई। धार उर्स का यह दूसरा दिन अकीदत और रूहानियत की यादगार शाम बन गया।









