News

नेशन बुलेटिन धार। भाजपा के राज में कोई भी सुरक्षित नहीं -जिलाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी।

WhatsApp
Facebook
Twitter

हॉस्टल में आदिवासी बच्ची की मौत का ज़िम्मेदार कौन

प्रशासन नहीं बता पा रहा बच्ची की मौत क्यों हुई।

भाजपा के राज में कोई भी सुरक्षित नहीं-जिलाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी

धार विधानसभा के पीतमपुर मैं एस आई आर एवं संगठन की गतिविधियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई बैठक में मुख्य रूप से धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी उपस्थित है एस आई आर को लेकर समीक्षा की गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष स्वतंत्र जोशी जोशी ने कहा कि b L O 2 के साथ साथ स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भी मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें किसी भी मतदाता का नाम नहीं छूटे प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करें जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि संगठन को लेकर शीघ्र ही घोषणा होगी ब्लॉक अध्यक्ष नगर अध्यक्ष जिला कार्यकारिणी के नामों को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल भेजा गया है शीघ्र ही प्रदेश कांग्रेस द्वारा सूची जारी होगी सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मिल जुलकर कार्य करें ताकि आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी को सफलता मिल सके श्री जोशी ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है ई धार ज़िले के बाग़ में एक हॉस्टल में आदिवासी बालिका फाँसी पर लटके हुए मिली बच्ची की मौत कैसे हुई किन कारणों से हुई प्रशासन नहीं बता पा रहा है धार ज़िले के अंतर्गत जितने भी होस्टल छात्रावास है सब में अव्यवस्थाओं का अंबार है इसके पहले भी सरदारपुर वह गंधवानी स्कूली बच्चों की मौत हो चुकी है लेकिन सरकार और प्रशासन मात्र निलंबन की कार्रवाई करके चुप हो जाता है आख़िर इन बच्चों की मौत का ज़िम्मेदार कौन है भाजपा के राज में चारों तरफ़ निरंकुशता है कार्यकर्ताओं के कहने पर जिलाध्यक्ष श्री जोशी ने फ़ोन पर निर्वाचन अधिकारियों से बात करके एस आय आर के संबंध में पीतमपुर की सारी जानकारी लेकर कार्यकर्ताओं को बतायी बैठक में मुख्य रूप से पीतमपुर नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश पटेल प्रेम पाटीदार पप्पु असोलिया राजेश असोलिया नितिन पटेल जगदीश सैन डॉक्टर हेमंत हिलोरें नमन मंडलोई नगर पालिका पीतमपुर के पार्षदगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Recent Comments

No comments to show.