दीप शर्मा को अमेरिकन मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी की मानद डॉक्ट्रेट ।
ग्लोबल एक्सिलेस सम्मिट, वेलकम होटल दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में हास्य कवि संदीप शर्मा को अमेरिका की अमेरिकन मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया द्वारा मानद डॉक्ट्रेट की उपाधि प्रदान की गई।
यह सम्मान उन्हें हिंदी कविता की प्रस्तुति के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया।
समारोह में विश्व के कई देशों से ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने अपने-अपने कार्यों से विश्व को सकारात्मक दिशा में प्रभावित किया है।
इस अवसर पर संदीप शर्मा की जीवनी “लाफ़्टर ऐज़ ए मिरर ऑफ़ सोसायटी” का भी प्रकाशन किया गया।
कवि संदीप शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए ईश्वर का आभार जताया और यह सम्मान धार जिले की जनता, अपने शुभचिंतकों ,मित्रों तथा परिवार के सहयोग को समर्पित किया। डॉक्टर संदीप शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ मेरी उपलब्धि नहीं है ।इस के माध्यम से मालवा के सहज आनंद और सरल जीवन को विश्व स्तर पर रेखांकित किया गया है ।इस से धार के आम जन में खुशी है ।शुभ चिंतकों और मित्रों ने उन्हें बधाइयाँ दी ।









