
पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन मे धार पुलिस द्वारा आँपरेशन मुस्कान को लेकर सीएम राईज स्कुल नागदा, सन शाईन इंटरनेशनल स्कुल नागदा,एवं लोट्स इंटरनेशनल स्कूल कानवन मे महिला जागरुकता के सम्बन्ध मे विशेष कार्यक्रम का आजोयन किया गया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार (उत्तर) श्रीमति पारुल बेलापुरकर तथा एसडीओपी बदनावर श्री अरविन्द सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24.11.2025 को उप पुलिस अधीक्षक श्री गगन हनवत थाना प्रभारी कानवन द्वारा सीएम राईज स्कुल नागदा, सन शाईन स्कुल नागदा,एवं लोट्स इंटरनेशनल स्कूल कानवन एक ही दिन मे तीन स्कूलो मे महिला जागरुकता के सम्बन्ध मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी कानवन द्वारा महिलाओ मे जागरुकता के सम्बन्ध मे बच्चो को गुड-टच, बेड-टच , महिला हेल्पलाईन सम्बन्धी जानकारी, सायबर अपराध से बचाव के तरिके, एवं सोशल मिडिया से होने वाले दुष्परिणामो के बारे मे छात्र-छात्राओ से महत्वपुर्ण जानकारी साझा की गई।
श्री हनवत ने आँपरेशन मुस्कान का उद्देश्य बताते हुए कहा कि नाबालिक बालक बालिका जो अज्ञानता, अशिक्षा एवं अन्य कारणो से अपना रास्ता भटक जाते हे उन्हे सही रास्ता दिखाकर घर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है । और बच्चो को निडर एवं साहसिक जीवन जीकर शिक्षा के क्षेत्र मे आगे बढकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया । किसी भी आपातकाल स्थिति मे पुलिस हेल्पलाईन नम्बर 112 पर तत्काल जानकारी देने हेतु बताया गया । कार्यक्रम मे बच्चो के चेहरे पर मुस्कान के साथ काफी उत्साह देखा गया ।
कार्यक्रम मे सीएम राईज स्कूल नागदा के प्राचार्य धर्मेन्द्र जाट,उपप्राचार्य श्रीमति सरिता शर्मा, सन शाईन इंटरनेशनल स्कूल नागदा के संचालक क्षितिज वर्मा, प्राचार्य श्रीमति खुश्बू वर्मा, उपप्राचार्य नेहा जैन, लोट्स इंटरनेशनल स्कूल के संचालक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी,प्राचार्य प्रवीण जी स्कूलो के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे ।









