
धार | मनावर जनजातिय गौरव दिवस15 नवंबर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के नर्मदा पुरम जिले से वर्चुअल रूप से 18 करोड़ की लागत से निर्मित एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल का लोकार्पण किया ।
इस दौरान बड़ी संख्या में एकलव्य स्कूल के छात्र-छात्राएं स्टाफ एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर प्राचार्य सुनील पुरोहित जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सोहन सोलंकी आदि भी उपस्थित थे जिन अतिथियों को आमंत्रित किया गया था वह उपस्थित नहीं हो पाए। दोपहर 2:30 बजे के करीब प्रधानमंत्री द्वारा एक क्लिक के माध्यम से इस स्कूल का लोकार्पण किया गया लोकार्पित होते ही छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी खुशी जाहिर करते हुए जोरदार तालियां बजाई इसके साथ ही यह विद्यालय प्रारंभ हो जाएगा वर्तमान समय में यह मॉडल स्कूल में संचालित हो रहा है यहां पर दूर-दूर से बच्चे आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तथा उन्हें खाने-पीने एवं रहने की व्यवस्था यही पर मिलेगी स्कूल के लिए पर्याप्त स्टाफ भी आ चुका है सिर्फ स्कूल के उद्घाटन का इंतजार था।









