News

नेशन बुलेटिन धार। प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश विधि सक्सेना ने फीता काटकर किया बाल मेले का शुभारम्भ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरुस्कार वितरण*

*पेटलावद झाबुआ के न्यायाधीशगण कि उपस्थिति में गरिमामयी आयोजन सम्पन्न*

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)*

14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय प्रोग्रेसिव एकेडमी में बाल मेले का उदघाटन प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश विधी सक्सेना ने किया।इस अवसर एडीजे पेटलावद श्री ओपी बोहरा,सिविल जज वर्ग 1 श्री सोहनलाल भगोरा,श्रीमती नेहा मौर्य (सोलंकी),जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणि , जिला विधिक सहायता सचिव एस. के.डावर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

*गरिमामयी स्वागत आयोजन*

आयोजन कि शुरुआत स्कूल संचालक अनिल शर्मा एवम श्रीमती रेखा शर्मा व स्कूल प्राचार्य आशीष चौधरी व स्टाफ की उपस्थिति में माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलन कर किया स्कूली बच्चो ने वेलकम इंस्ट्रुमेंटल वेलकम थीम बजाकर अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल की ओर से समस्त अतिथियो को पुष्पहार भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया ।

*विधिक साक्षरता शिविर का हुआ अयोजन*

कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं व स्टाफ की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे उपस्थित बच्चो से अतिथियों के द्वारा चर्चा करते हुए समझाइस दी गई।

*चित्रकला प्रतियोगिता का एडीजे बोहरा ने किया शुभारंभ*

बाल मेले का 14 नवम्बर का आयोजन होने से पूर्व 13 नवम्बर को स्कूली छात्र छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में पेटलावद प्रधान अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश श्री ओपी बोहरा के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

*बाल मेले का अवलोकन ओर पुरुस्कार वितरण किया*

प्रधान न्यायाधीश विधि सक्सेना सहित समस्त अतिथियों ने आयोजित बाल मेले का निरीक्षण किया ओर स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा लगाए गए स्टॉल कि प्रशंसा की।आयोजन में चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण भी अतिथीयो द्वारा किया गया । गरिमामयी आयोजन का आभार प्रदर्शन श्रीमती रेखा अनिल शर्मा द्वारा किया गया।

Recent Comments

No comments to show.