अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भक्तामर दिवस मनाया गया
धार दिगंबर जैन समाज में विराजित संत उपाध्याय मुनि श्री विभंजन सागर जी मुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भक्तामर दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रातः सुबह नो बजकर नो मिनिट नो सेकंड पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भक्तामर सभी जैन धर्मावलंबियों ने मंदिरों में और अपने अपने घरों में भक्तामर स्रोत्र का वाचन कर एक रिकार्ड कायम किया आज के इस अवसर पर मुनि श्री ने समाज के सभी सदस्यों के साथ भोजशाला का अवलोकन किया तथा उसका धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व जाना
तथा राजा भोज के समय रचित यह एतिहासिक भक्तामर स्त्रोत्र के रचियता आचार्य मानतुंग स्वामी का गुणानुवाद कर भक्तामर स्त्रोत्र का महत्व बताते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर अनेक विद्वानों द्वारा इस स्त्रोत्र की हीलिंग कर अनेक जटिल रोगों का इलाज किया जा रहा है इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ डॉ कमल जैन किशोर जी जैन एवं श्री गोपाल जी शर्मा का विशेष सहयोग रहा जानकारी मीडिया प्रभारी संजय गंगवाल ने दी









