News

नेशन बुलेटिन धार। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भक्तामर दिवस मनाया गया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भक्तामर दिवस मनाया गया
धार दिगंबर जैन समाज में विराजित संत उपाध्याय मुनि श्री विभंजन सागर जी मुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भक्तामर दिवस मनाया गया इस अवसर पर प्रातः सुबह नो बजकर नो मिनिट नो सेकंड पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भक्तामर सभी जैन धर्मावलंबियों ने मंदिरों में और अपने अपने घरों में भक्तामर स्रोत्र का वाचन कर एक रिकार्ड कायम किया आज के इस अवसर पर मुनि श्री ने समाज के सभी सदस्यों के साथ भोजशाला का अवलोकन किया तथा उसका धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व जाना
तथा राजा भोज के समय रचित यह एतिहासिक भक्तामर स्त्रोत्र के रचियता आचार्य मानतुंग स्वामी का गुणानुवाद कर भक्तामर स्त्रोत्र का महत्व बताते हुए कहा कि आज विश्व पटल पर अनेक विद्वानों द्वारा इस स्त्रोत्र की हीलिंग कर अनेक जटिल रोगों का इलाज किया जा रहा है इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ डॉ कमल जैन किशोर जी जैन एवं श्री गोपाल जी शर्मा का विशेष सहयोग रहा जानकारी मीडिया प्रभारी संजय गंगवाल ने दी

Recent Comments

No comments to show.