News

नेशन बुलेटिन धार। पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में “मैं बनुगा अभिमन्यु ” की शपथ दिलाई गई।

WhatsApp
Facebook
Twitter

पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के मार्गदर्शन में “मैं हूँ अभिमन्यु अभियान” के तहत धार पुलिस ने गढ़ कालिका मंदिर परिसर में अभिमन्यु सेल्फी प्वाइंट लाकर महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध घटित अपराधों एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा महिलाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “मैं बनुगा अभिमन्यु” की शपथ दिलाई गई।*

मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिलाओ की सुरक्षा एवं जागरुकता हेतु चलाए जा रहे “अभिमन्यु अभियान” में पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्रीमति पारुल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में शारदीय नवरात्रि पर्व में गरबा पांडाल, हाटबाजार, स्कूल-कालेजो में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को महिला संबंधित अपराधों से जागरुकता लाने के लिए जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया।

इसी तारतम्य में आज दिनांक 23.09.2025 को अजाक डी.एस.पी. श्री आनंद तिवारी, प्रशिक्षु डीएसपी श्री गगन हनवत, रक्षित निरीक्षक धार श्री पुरषोत्तम विश्नोई व्दारा श्री गढ़ कालिका मंदिर परिसर धार में “मैं हूँ अभिमन्यु अभियान” का सेल्फी पाईट व होडिंग के माध्यम से मंदिर प्रांगण में आने वाले दर्शनार्थीयों, महिला-पुरुषो व बालक-बालिकाओ को महिला संबंधी अपराधो जैसे- नशा, दहेज, अशिक्षा, लिंगभेद, रुढिवादिता, अश्लीलता, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, छेडछाड, यौन उत्पीडन आदि के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
श्री आनंद तिवारी व्दारा बताया गया कि महिलाओ के खिलाफ अपराध होने पर उनके बचाव हेतु अभिमन्यु की तरह समाज में व्याप्त नशाखोरी, दहेज, रूढीवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा, लिंगभेद जैसी बुराईयों के चक्रव्यूह को शिक्षा रूपी शस्त्र के माध्यम से भेद कर समाज मे महिलाओं के लिये सुरक्षित वातावरण निर्मित करने व महिलाओं- बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के प्रति सजग व संवेदनशील होकर महिला सशक्तिकरण, सुदृणीकरण, आत्म-निर्भरता की ओर कर्तव्यनिष्ठ होकर सदैव कार्य करने बताकर शपथ दिलाई गई।

Recent Comments

No comments to show.