*पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा थाना नौगांव में लूट के घटना स्थल इंदौर अहमदाबाद रोड़ चिकलिया घाटी ओवर ब्रीज के पास पहुंचकर किया निरीक्षण, अज्ञात आरोपियो की शीघ्र पतारसी व कडी कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो को दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश।*
दिनांक 03.09.2025 को थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत अज्ञात बदमाशो द्वारा इंदौर अहमदाबाद रोड़ चिकलिया घाटी ओवर ब्रीज के पास फरियादी राहुल राजोरिया नि. इंदौर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है। राहुल निवासी शिप्रा अपने परिचीतो के साथ गुजरात जा रहे थे की चिकलिया के करीब रात को कार पंचर होने से अज्ञात बदमाशों ने घेर लिया जिससे लाखों रुपए का सामान लेकर में फरार होगा जिसमें सोने के जेवरात नगर आदि सामान है रात में हुई लूट में पुलिस भी सकते में आ गई है
उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा आज थाना नौगांव क्षेत्रांतर्गत घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण कर पैदल भ्रमण किया गया। साथ ही तिरला, सरदारपुर, राजगढ़, माछलिया क्षेत्रान्तर्गत पूर्व में घटित घटनाओं के घटना स्थल का निरीक्षण किया।
*पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह* द्वारा घटना में सम्मिलित अज्ञात बदमाशो की शीघ्र पतारसी कर उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही हेतु *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर* के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा (भा.पु.से.),एस.डी.ओ.पी. सरदारपुर श्री विश्वदीप सिंह परिहार, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनिल शर्मा, थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक ज्योति पटेल, थाना प्रभारी सरदारपुर निरीक्षक रोहित कछावा, थाना प्रभारी राजगढ़ निरीक्षक दीपकसिंह चौहान, चौकी प्रभारी रिंगनोद उनि गुलाबसिंह भयड़िया व सायबर शाखा प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल व उनकी सायबर टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा समस्त अधिकारियों को रोड़ पेट्रोलिंग के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर बदमाशों को चेतावनी दी हैं कि लूट/डकैती की घटना घटित करने वाले बदमाश जल्द ही सलाखों के पीछे होगे तथा उनको बख्शा नहीं जाएँगा।









