*धार नगर सड़क की एवं,तारो की हालत चिंताजनक, दुर्घटना का अंदेशा । पार्षद ठाकुर*
धार निप्र:- वर्तमान में उत्सवों का समय चल रहा है जिसमें हजारों की संख्या की उपस्थिति में चल समारोह झाकियां भी निकलना है। किंतु वर्षारितु होने से नगर के सड़कों की हालत अत्यंत चिंताजनक होकर बिजली एव अन्य कंपनी के तार भी नीचे होने से दुर्घटना का अंदेशा है।
उक्त बात पार्षद श्रीमती सारिका अजय सिंह ठाकुर ने कहते हुए बताया की धार नगर सहित पूरे जिले में उत्सवों का समय हो कर धार नगर में समाज के डोल ग्यारस पर डोल निकलने के साथ साथ अनन्त चतुर्दर्शी पर नगर के कोने कोने से 40,50 फिट की झाकियां,अखाड़े भी निकलते है जिसे धार सहित आसपास क्षेत्र की हजारों जनता देखने के लिए आती है।नगर में विसर्जन जुलूस भी बड़ी संख्या में निकलते है,जिसमें अधिकतर प्रतिमाओं की ऊंचाई 10 फिट से भी ऊपर है। जिसमें नगर में अधिकांश सड़के गड्ढे भरी हो कर विद्युत के तार के साथ अन्य कंपनी के तार भी बहुत नीचे है।
पार्षद ठाकुर ने बताया की नगर में 80 प्रतिशत समितियां देवीजी एव मुंज सागर तालाब पर विसर्जन के साथ नया तालाब पर भी मूर्तियां विसर्जन की जाती है किंतु जिम्मेदारों की अनदेखी से नगर का छत्री का मार्ग हटवाड़ा,मंडी मार्ग,शनिगली मार्ग,पीपलीबाजार मार्ग,गंजी खाने सहित समस्त विसर्जन मार्ग पर सड़के खराब गड्ढे युक्त होकर तार बहुत नीचे है जिससे करंट फैलने का खतरा हो कर मार्ग गड्ढे का होने से प्रतिमाएं गिरने का भी अंदेशा है ।साथ अनंतचार्दर्शी पर भी हजारों की संख्या में जनता की उपस्थिति रहती है जिस पर इन खस्ता हाल मार्गों एव झूलते तारों के कारण बड़ी दुर्घटना का अंदेशा है । जिसे देखते हुए पार्षद श्रीमती सारिका अजय सिंह ठाकुर ने सम्पूर्ण नगर उक्त मार्गो को ठीक करने हेतु अब झूलते तारों की हटाने की जिलाधीश से मांग की है।जिससे उक्त दुर्घटनाओं को रोका जा सके।