News

नेशन बुलेटिन धार। टेक्समो कंपनी के पास हुई लुटपाट में पुलिस को मिली बडी सफलता।

WhatsApp
Facebook
Twitter

टेक्समो कंपनी के पास हुई लुटपाट में पुलिस को मिली बडी सफलता*

*चार आरोपीयो व दो बालअपचारी को किया गिरफ्तार ।
*आरोपीयो से लूटा गया मश्रुका बरामद किया गया ।

दिनांक 24.08.2025 की रात्री में पुलिस थाना सागौर क्षैत्रान्तर्गत टेक्समो कंपनी के पास कंपनी आने जाने वाले लोगो से मारपीट कर हुई लूटपाट की घटना में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए निर्देश दिये गये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर एवं सीएसपी पीथमपुर श्री रवि सुनेर के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे एवं उनकी टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपीयो की तलाश की गई दिनांक 25.08.2025 को मुखबीर सूचना पर लूटपाट करने वाले चार मुख्य आरोपीयो बादल, कार्तिक, राजा व मनीष को पुलिस द्वारा पकडा गया आरोपीयो से पूछताछ करने पर घटना में शामिल अन्य साथी शेखर एवं दो बालअपचारी के बारे में बताया। आरोपीयो से घटना में लूटे गये दो एन्ड्राईड मोबाईल, चांदी के चेन, नगदी 1600 रूपये , घटना में प्रयुक्त एक चाकु, तीन लट्ठ, दो बेल्ट जप्त किये गये । मुख्य चार आरोपीयो को पुलिस रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जाकर अन्य अपराधो में पूछताछ की जावेगी।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 25.08.2025 को फरियादी विष्णु पिता सुदामा कुशवाह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम काथा थाना मिहोना जिला भिण्ड हा.मु. सोना पार्षद का मकान दशहरा मैदान सागौर थाना सागौर जिला धार द्वारा रात्री में अज्ञात 6 से 7 बदमाशो द्वारा फरियादी व उसके साथी दिपक पिता भगवानसिंह कुशवाह निवासी मिहोना व घटना में घायल कुन्दन पिता भगवानसिंह पटेल जाति राजपुत उम्र 36 वर्ष निवासी फफुंद थाना मानपुर के साथ छुरा, लकडी व बेल्ट से मारपीट कर सिर, चेहरे व पीठ पर चोट पहुचाई तथा फरियादी से एक मोबाईल व उसके आईडी कार्ड तथा कुन्दन पिता भगवानसिंह पटेल जाति राजपुत उम्र 36 वर्ष निवासी फफुंद थाना मानपुर से मारपीट कर उससे एक चांदी की चेन, चांदी का ब्रेसलेट व नगदी 1900 रूपये तथा एक मोबाईल व सुनिल पिता अशोक जेतपुरिया जाति कोली उम्र 35 वर्ष निवासी श्रीनाथ कालोनी सागौर के उपर पत्थर फेंके उक्त सभी से अज्ञात आरोपी कुल मश्रुका 50000 रूपये का लूटकर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सागौर पर अपराध क्रमांक 203/2025 धारा 310(2),311 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

*नाम गिरफ्तार आरोपीगण -*
1. बादल पिता किशोर नर्गेश जाति भील उम्र 20 वर्ष निवासी गाडोलिया मोहल्ला सागौर
2. कार्तिक पिता सरदार भंवर उम्र 19 वर्ष निवासी गंगेश्वर महादेव मंदिर मोतीनगर सागौर
3. राजा पिता अशोक गोस्वामी उम्र 21 वर्ष निवासी मोतीनगर सागौर थाना सागौर जिला धार
4. मनीष पिता पुरणसिंह मकवाना जाति भील उम्र 19 वर्ष निवासी मोतीनगर सागौर थाना सागौर
5. एवं अन्य दो बाल अपचारी
*जप्त सामग्री -*
दो एन्ड्राईड मोबाईल, चांदी के चेन, नगदी 1600 रूपये , एक बेग घटना में प्रयुक्त एक चाकु, तीन लट्ठ, दो बेल्ट ,
*सम्पुर्ण कार्यवाही में -*
थाना प्रभारी सागौर प्रकाश सरोदे ,कार्य.सउनि धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, कार्य. प्र.आऱ. 818 अनिल राठौर, कार्य. प्र.आर. 455 ब्रजेशसिंह पंवार, कार्य. प्रआर. 627 रवि सुसनेरिया, कार्य.प्र.आर.855 संजय सिसोदिया, कार्य.प्र.आऱ. 228 मनीष चौधरी, कार्य.प्र.आऱ. दुलेसिंह पचाया, आर. 876 अभिषेक वसुनिया, आर. 910 प्रदीप यादव, आर. 1121 अरविन्द मण्डलोई, आऱ. 212 रवि का सराहनीय योगदान रहा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को उचित पुरूस्कार देने की घोषणा की गई है।

Recent Comments

No comments to show.