News

नेशन बुलेटिन धार। वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत संतृप्तिकरण शिविर संपन्न।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत संतृप्तिकरण शिविर संपन्न*

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत ,आज दिनांक 27.08.2025 को वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेजवानी, ब्लॉक नालछा जिला धार में वित्तीय समावेशन संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बैंक ऑफ़ इंडिया धार अचल के आंचलिक प्रबंधक श्री रविंद्र नाथ सरकार, डीपीएम NRLM श्री प्रमोद दूशाने, DDM नाबार्ड श्रीमती सौदामिनी मैनकर, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय सोनी, बैंक ऑफ़ इंडिया के वित्तीय समावेशन विभाग के प्रभारी श्री राम गोपाल पोरवाल, बैंक आफ इंडिया घाटाबिल्लौद शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री रविन्द्र भलावी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे |

आंचलिक प्रबंधक महोदय ने उपस्थितजनों को बैंक की विभिन्न योजनाओं, इतिहास और प्रगति के बारे मे बताया इसी के साथ सभी नागरिकों को बैंक से जुड़ने के लिए अनुरोध किया।
शिविर में नागरिकों को जन धन योजना के पुराने खुले खातों में R-KYC की महत्ता के बारे में जागरूक किया गया। बताया गया कि यदि खातों में R-KYC अद्यतन नहीं होता है, तो वे इनऑपरेटिव हो जाते हैं जिससे बीमा, पेंशन, सब्सिडी जैसी शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता।

वित्तीय समावेशन विभाग के प्रभारी श्री राम गोपाल पोरवाल एवं स्वधार फिन एक्सेस के प्रतिनिधि ने भारत सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी बीमा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी ।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत मिलने वाले फायदे के साथ ही साइबर सुरक्षा के तहत ग्रामीणों को जागरूक किया गया कि वे OTP किसी के साथ साझा न करें, संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें, और फर्जी कॉल से सावधान रहें ।

शिविर में बैंक ऑफ़ इंडिया घाटाबिल्लौद शाखा के प्रधानमंत्री जीवन ज्योती बीमा के लाभार्थी श्रीमती सीमा सुनेर को रूपये 200000 का चेक आंचलिक प्रबंधक महोदय के कर कमलों से प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक श्री संजय सोनी ने किया और आभार प्रदर्शन बैंक आफ इंडिया घाटाबिल्लौद शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री रविन्द्र भलावी ने किया।

शिविर के आयोजन में स्वधार फिन एक्सेस CFL के प्रतिनिधि , NICT के कियोस्क संचालकों, R Seti के प्रतिनिधि, NRLM के प्रतिनिधि का भी सराहनीय सहयोग रहा।

सादर
एल डी एम धार

Recent Comments

No comments to show.