प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री ने श्री श्री रणथंभौर गणेश जी तिरला धाम के परमपूज्य गुरुदेव से की अध्यात्मिक भेंट।
रविवार को प्रदेश के नगरी प्रशासन एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने सनावद के ओंकारेश्वर डायवर्सन रोड स्थित सिद्धि विनायक जिनिंग परिसर पर श्री श्री रणथंभौर गणेश जी मंदिर तिरला धाम के गादीपति श्री गुरुजी के निवास पर पधारे जहां आपका स्वागत गुरुदेव के अनुज श्रीअमित जी कानूनगो के द्वारा किया गया , मंत्री श्री विजयवर्गीय द्वारा श्री गुरुदेव को पुष्प माला पहनाकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया ,ततपश्चात अध्यात्म पर चर्चा की , मंत्री जी की श्री गणेश चतुर्थी से पूर्व श्री गुरुदेव से की गई भेंट अध्यात्म व परमार्थ को दृष्टिगत रखते हुए हुए । इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष इन्दोर चिंटू वर्मा, राकेश गुप्ता, जितेंद्र सुराणा , पुरुषोत्तम सेन व राम पटेल मौजूद रहे।