News

नेशन बुलेटिन धार।श्री धर्मस्थान रक्षक मंडल द्वारा श्री धारनाथ बाबा के छबीले (नगर भ्रमण) की तैयारियां प्रारंभ। ठाकुर

WhatsApp
Facebook
Twitter

*श्री धर्मस्थान रक्षक मंडल द्वारा श्री धारनाथ बाबा के छबीले (नगर भ्रमण) की तैयारियां प्रारंभ। ठाकुर*
धार निप्र:अपनी वर्षों की परंपरानुसार इस वर्ष भी दिनांक 18/8 सोमवार को श्री धारनाथ बाबा छबीले के रूप में नगर भ्रमण करेंगे ।जिस हेतु श्री धर्मस्थान रक्षक मंडल धार ने मंडल अध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय के मार्गदर्शन में तैयारियां प्रारंभ करदी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए मंडल सचिव अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एडवोकेट) ने बताया की श्री राजा धीराज धारनाथ बाबा के छबीले का 79 वा वर्ष होकर अपने पूरे राजसी ठाठ बाट से ढोल नगाड़े बैंड के साथ राजसी परम्परा के साथ पालकी में सवार हो नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल चाल जानने हेतु निकलेंगे ।
ठाकुर ने बताया की श्री धारनाथ बाबा को अपनी परंपरानुसार इस वर्ष भी मांझी समाज के युवाओं द्वारा कंधे पर उठा बिना पादुका के नगर भ्रमण कराया जायेगा।जिस हेतु समाज के द्वारा अपनी तैयारिया भी प्रारंभ कर दि गई है। साथ ही मंडल के संरक्षक द्वारका अग्रवाल ,उपाध्यक्ष कन्हैयालाल यादव,भगवानदास मालवीय,पूनम फकीरा,शशि श्रीवास्तव,द्वारकाधीश राठौर,महामंत्री ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,नवनीत जैन,ईश्वर सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष बलवीर अरोरा,आशुतोष विजयवर्गीय सहित पदाधिकारी मुन्नालाल राठौड़,अंतिम राठौड़, रंजीत राठौड़,लखन शर्मा,आशु ठाकुर,सहित सभी ने समस्त नगर में उक्त आयोजन को भव्य बनाने हेतु अपने अपने स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिए है।
मंडल इस वर्ष भी बाबा को समस्त नगर की और से पोशाक भी अर्पित करेगा जिसे पहन बाबा नगर भ्रमण करेंगे।मंडल अपनी परंपरानुसार समस्त धर्मप्रेमी जनता को बाबा का प्रसाद पहुंच सके इस हेतु 101 किलो का प्रसाद भी बनाया जाने हेतु तैयारियां की जा रही है ।
ठाकुर ने बताया की समस्त मंडल पदाधिकार,सदस्य गण जिलाधीश एव पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर समस्त आयोजन की रूप रेखा से अवगत कराएंगे।

Recent Comments

No comments to show.