News

धार। ।25 साल पुरानी चाणक्यपुरी कॉलोनी में सड़क तक नहीं बनी, कीचड़ से फिसल रहे हैं स्कूली बच्चे व वाहन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

चाणक्यपुरी कॉलोनी के रहवासियों ने सड़क के लिए कई बार दिए आवेदन, मिला सिर्फ आश्वासन

25 साल पुरानी चाणक्यपुरी कॉलोनी में सड़क तक नहीं बनी, कीचड़ से फिसल रहे हैं स्कूली बच्चे व वाहन

धार/ धार शहर की 25 साल पुरानी चाणक्यपुरी कॉलोनी में आज भी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। यहां अब तक पक्की सड़क नहीं बनी है। ऐसे में बारिश के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। कीचड़ से सनी सड़कों पर स्कूली बच्चे व वाहन आए दिन फिसलते हैं, जिससे कई लोग घायल भी हो चुके हैं। कॉलोनी के रहवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर वे कई बार नगर पालिका में आवेदन दे चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता है।

सुविधाओं के अभाव में हो रही परेशानी।
आज तक यहां सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इस क्षेत्र में केन्द्रीय एवं अन्य अशासकीय स्कूल भी है। ऐसे में कीचड़ के बीच से बच्चों को निकलना मजबूरी बन चुका है। वहीं सड़क ही नहीं, सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह बिगड़ी हुई है। कॉलोनी के कई हिस्सों में कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। चेंबर का पानी ओवरफ्लो हो रहा है। इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है।

क्षेत्र के पार्षद की अनदेखी
चाणक्यपुरी कॉलोनी के पार्षद अपने वार्ड की मुलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है, जिससे कालोनी के विकास कार्य थम गये है। यहॉं पर रहवासी कई समस्याओं का सामना कर रहे है। एक तरफ सरकार विकास कर रही है, तो यहॉं पर विकास कार्य ठप हो गये है। कालोनी में सड़क, पेयजल, ड्रेनेज लाइन, स्ट्रीट लाईट जैसी कई समस्याओं से झूझ रहे है। जिससे क्षेत्र के पार्षद एवं नगरपालिका की अनदेखी से कालोनीवासी आक्रोश जता रहे है।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.