News

धार महू संसदीय क्षेत्र के केसुर नगर को मिला शासन की और से तोहफ़ा।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*धार महू संसदीय क्षेत्र के केसुर नगर को मिला शासन की और से तोहफ़ा*

*केसुर से अनिल परमार रिपोर्ट*

केसुर,,,, क्षेत्र का व्यवसायिक नगर केसुर व धार महू लोकसभा सांसद व महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्री मति सावित्री ठाकुर का लगाव अलग ही प्रतीत होता है मंत्री जी के अथक प्रयास से व जिला अध्यक्ष नीलेश भारती मुख्यमंत्री मोहन यादव व राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने केसुर नगर को उप तहसील का दर्जा देकर नगर व क्षेत्रवासियो को बड़ी सौगात प्रदान की
जिसमे केसुर क्षेत्र की बीस पटवारी हल्का सहित चालीस गांव के लोगो को तहसील से सम्बंधित कार्यो के लिए केसुर नगर में उप तहसील बनने का लाभ मिलेगा
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मोहनसिंग राजावत ,,,राहुल परमार,,दीपक राठौर गजेन्द्रसिंह राजावत दिलीप बड़गुर्जर
मीडियाकर्मी चंदन बराड़िया ,घनश्याम सोलंकी राकेश पंवार पूर्व मंडल अध्यक्ष,,,राजेश वर्मा,महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष कुसुम नवीन जैन मंडल अध्यक्ष योजना अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने धार पहुंच कर श्रीमती सावित्री ठाकुर का आभार व्यक्त किया
मंत्री महोदया ने बताया की केसुर वासियो की लंबे समय से कई कामो को लेकर मुझे अवगत करवा जाता रहा उन्ही कार्यकर्ताओ की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए उपतहसील के आदेश करवाये गये
आगे भी मेरे संसदीय क्षेत्र के ,,,केसुर नगर को लेकर अन्य कामो को पूरा करने का मेरे द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जावेगा मंत्री महोदया ने बताया की
हमारी मोदी सरकार संकल्प से सिद्धि तक ले जाने का कार्य कर रही है
इस अवसर पर नगर के समीप मैनपुरा गांव के लोगो ने सड़क समस्या से अवगत कराया जिस पर मंत्री महोदया ने बदनावर में सम्बंधित अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने का आदेश दिया

*केसुर से अनिल परमार की रिपोर्ट*

Recent Comments

No comments to show.