News

नगर के मांडू रोड स्थित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मे किसान माह के अंतर्गत किसान जागरूकता शिविर का आयोजन रखा गया ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

आर सेटी मे किसान जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

नगर के मांडू रोड स्थित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मे किसान माह के अंतर्गत किसान जागरूकता शिविर का आयोजन रखा गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनायक शुक्ला (महाप्रबंधक ,प्रधान कार्यालय) तथा विशेष अतिथि रबीन्द्र नाथ सरकार (आँचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ़ इण्डिया, धार अंचल) , अरुण कुमार जैन (उपआनचलिक प्रबंधक ) संजय सोनी (अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला धार) उपस्थित हैं ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनायक शुक्ला ,अरुण कुमार जैन एवं विशेष अतिथि रबीन्द्र नाथ सरकार के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने अपने सम्बोधन में सभी को किसान माह एवं किसानो को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया वही श्री सरकार के द्वारा बैंकिंग लेन-देन से सम्बंधित सावधानी बरतने की सलाह दी गयी एवं श्री जैन ने भी सभी को बैंक से संबंधिक जानकारी दी ।
एन आर एल एम से प्रवीण सोलंकी सर भी उपस्थित रहे एवं
एन आर एल एम के द्वारा समूह की दीदियों को चेक वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा संस्थान में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर आरसेटी स्टाफ के द्वारा आर सेटी बाजार भी लगाया गया ।
इस आयोजन मे संस्थान मे संकाय के सदस्य वर्षा जैन,अक्षय मालवीय, कार्यालय सहायक ख़ुशी डाबी , लक्ष्मी खेड़े तथा मोंटी टाक उपस्थित रहे ।

Recent Comments

No comments to show.