आर सेटी मे किसान जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
नगर के मांडू रोड स्थित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मे किसान माह के अंतर्गत किसान जागरूकता शिविर का आयोजन रखा गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनायक शुक्ला (महाप्रबंधक ,प्रधान कार्यालय) तथा विशेष अतिथि रबीन्द्र नाथ सरकार (आँचलिक प्रबंधक, बैंक ऑफ़ इण्डिया, धार अंचल) , अरुण कुमार जैन (उपआनचलिक प्रबंधक ) संजय सोनी (अग्रणी जिला प्रबंधक, जिला धार) उपस्थित हैं ।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनायक शुक्ला ,अरुण कुमार जैन एवं विशेष अतिथि रबीन्द्र नाथ सरकार के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया । मुख्य अतिथि श्री शुक्ला ने अपने सम्बोधन में सभी को किसान माह एवं किसानो को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया वही श्री सरकार के द्वारा बैंकिंग लेन-देन से सम्बंधित सावधानी बरतने की सलाह दी गयी एवं श्री जैन ने भी सभी को बैंक से संबंधिक जानकारी दी ।
एन आर एल एम से प्रवीण सोलंकी सर भी उपस्थित रहे एवं
एन आर एल एम के द्वारा समूह की दीदियों को चेक वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा संस्थान में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर आरसेटी स्टाफ के द्वारा आर सेटी बाजार भी लगाया गया ।
इस आयोजन मे संस्थान मे संकाय के सदस्य वर्षा जैन,अक्षय मालवीय, कार्यालय सहायक ख़ुशी डाबी , लक्ष्मी खेड़े तथा मोंटी टाक उपस्थित रहे ।