News

बदनावर/कांग्रेस नेता निलेश चौधरी पर जानलेवा हमला कायराना हरकत के खिलाफ कांग्रेसी उतरे मैदान मे।

WhatsApp
Facebook
Twitter

कांग्रेस नेता निलेश चौधरी पर जानलेवा हमला कायराना हरकत के खिलाफ कांग्रेसी उतरे मैदान मे

निलेश चैधरी के हमलावरों पर कडी कार्यवाही मांग को लेकर विधायक भंवरसिंह शेखावत ने ज्ञापन सौंपा

जुआ सट्टा कौन चलता है, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम पुलिस का है- विधायक शेखाव

विधायक एवं सैकडों कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए एसडीओपी कार्यालय पहुॅचे

विधायक प्रतिनिधि निलेश चैधरी पर हुए प्राणघातक हमले की कांगेसियों की निंदा

बदनावर। विधायक प्रतिनिधि एवं काग्रेस कार्यकर्ता अभिभाषक निलेश चैधरी नि छोखुर्द के साथ हमलावारों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। निलेश के हाथ, सिर व शरीर के कई अंगों में गंभीर चोंट आयी है। कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक प्रतिनिधि निलेश चैधरी पर हुए जान लेवा हमले के विरोध में हमलावर आरोपियों के विरुध कडी कार्यवाही एवं गिरफतारी की मांग को लेकर विधायक भंवरसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कांग्रेस के सैकडों कार्यकर्ताआंे ने एसडीओपी कार्यालय पहुॅचकर ज्ञापन सौंपा। हालांकि एसडीओपी कार्यालय का घेराव करने की योजना थी किंतु हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही करने पर अगली कार्यवाही हेतु ज्ञापन सोंपा गया।

एसडीओपी अरविंदसिंह तोमर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 15 तारीख की रात्रि तथा पिछले 6 माह में दूसरी बार विधायक प्रतिनिधि निलेश चैधरी नि छोखुर्द पर सुनियोजित रुप से जानलेवा हमला किया गया। जो अत्यंत निंदनीय एवं लोकतांत्रिक मुल्यों के विरुध कृत्य है। इस हमले से समाज में भय का वातावरण निर्मित हुआ है। तथा आमजन की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह खडा हो गया है। इस कायराना हमले की निश्पक्ष एवं जांच शीघ्र की जाए। दोशियों की पहचान कर उन्हे अविलंब गिरफतार किया जाए। हमले में दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने हेतु ठोस कार्यवाही की जाए। निलेश चैधरी एवं उसके परिवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। छोखुर्द गांव में आरोपी अवैध शराब की दुकान का संचालन धार्मिक स्थान के समीप करता है। धार्मिक स्थल से 50 फीट से से भी कम दूरी पर अवैध शराब दुकान संचालन से माता बहने को वहां पहुॅचने में काफी परेशानी होती है। तथा शराब दुकान पर बैठे असामाजिक तत्वो के गालियां व अश्लील बातो से परेशान होती है। जिससे आए दिन गांव में विवाद की स्थिति बनती रहती है। एसडीओपी को मुखातिब होकर बताया कि इस गंभीर प्रकरण को संझान में लेकर आवश्यक कानुनी कार्यवाही करेंगे। साथ ही कृषि उपज मंडी में नवम्बर 2024 में हुई धानासुता किसान के हत्यारे अभी तक पकडे नहीं गये है।

मैं भंवरसिंह शेखावत विधायक बदनावर के साथ ही क्षेत्रवासी, पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, समाजसेवी इस हमले की निंदा करते है।

जुआ सट्टा कौन चलता है, अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम पुलिस का है- विधायक शेखावत

विधायक शेखावत ने कार्यकर्ता एवं पुलिस को मुखातिब होकर कहा कि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम पुलिस का है, बिना पुलिस की सहमती के कोई भी अवैधानिक काम नही किया जा सकता है। चुनाव परिणाम आने के बाद लगता है कि जनता ने जो फैसला किया वह कुछ लोगों को रास नहीं आया है। अभी वो मंत्री नहीं है। किंतु साथ वाले लोग गंडागीर्दी कर रहे है। कौन कर रहा है गंुडागीर्दी है। पुलिस जनता की रक्षा एवं सेवा के लिए है। जनता की सेवा की बजाय दूसरा काम हो रहा हे जनता पर अत्याचार करने वाले की सेवा हेा रही है। टीआई जनता की बात सुनने का तैयार नही है। कानवन थाने पर कार्यवाही हो जाती तो हमे यहां नहीं आना पढता। अत्याचार कोई भी सहन नहीं करेगा। कानुन सर्वोपरी है। जुआ सट्टा कौन चलता है। बिना पुलिस के यह नहीं चलता है। न्याय मांगने के लिए नीतीन नांदेचा के चार जोडी चप्पल घीस गई किंतु न्याय नहीं मिला। आंतक फैलाने वाले लोगों के विरुध कार्यवाही की जाना चाहिए। पांच बजे की वसुली बंद होना चाहिए। गांव का व्यक्ति मोटर साइकल से घर जाने के दौरान वसुली होती है। पिछले दिनों 120 मोटर साइकल चैरी हुई है। महिलाएं एवं बच्चीयां गायब होने जैसे कई मामले है जिस पर पुलिस को ध्यान देने की आवश्यकता है।

ज्ञापन देने के पुर्व विधायक भंवरसिंह शेखावत, वरिश्ठ नेता कमलसिंह पटेल, अभिशेक मोदी, परितोशसिंह बंजी बना, विधायक प्रतिनिधि महेश पाटीदार, देवपालसिंह जादव, राजेश राठोड, नितीन सांखला, कैलाश गुप्ता, राकेश कामदार, विनोद शर्मा, सारिका बाफना, अभय पाटीदार, जिम्मी बना, देवा अरड, विनोद बांकुरली, जगदीश बना, सुरेन्द्र गोयल, एवं ब्लाॅक अध्यक्ष घनश्यामसिंह डोडिया, आत्माराम जाट व निर्देश सोनगरा, सोनू जाट, सुरेश पटेल, अनुप जैन, जमील कुरेशी, हरिश मांगलिया, जगदीश पाटीदार, कमलसिंह सिसोदिया, सुरेशचंद त्रिवेदी, असगर भाई, अब्दुल खालिक मंसूरी, दुर्लभ धाकड, बाबुलाल मेहरा, दिलीपसिंह डोडिया, कमला भुआजी, आशिष जोशी, राजेन्द्र जाट, अनिल जाट, सहीत सैकडों कार्यकर्ता विधायक कार्यालय से नारेबाजी करते हुए एसडीओपी कार्यालय पहुॅचंे। जहां पूर्व से ही टीआई सहीत कई पुलिस कर्मी मोजूद थे। ज्ञापन का वाचन वरिश्ठ नेता निरंजनसिंह पंवार ने किया।

Recent Comments

No comments to show.