News

धार प्रीमियर लीग डीपीएल 2025 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।

WhatsApp
Facebook
Twitter
  1. डीपीएल रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ।

डीपीएल की विजेता लवकुश टीम और उपविजेता सुपर स्ट्राइगर टीम रही।

धार : प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन शनिवार की रात्रि उदय रंजन क्लब मैदान में फाइनल मैच के साथ हुआ। विजेता लवकुश टीम और उपविजेता सुपर स्ट्राइगर टीम रही फाइनल मैच 10 ओवर का रहा। अंतिम दिन मैच बड़ा रोमांचक भरा रहा फाइनल मैच के समय हजारों दर्शक मैच देखते रहें।
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती भाजपा नेता राकेश पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहें।
आयोजक युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकित भावसार ने बताया की प्रीमियर लीग (डीपीएल) रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 7 जून को आरंभ हुआ टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लिया। प्रतिदिन रात में कुल पांच मैच खेले गए। विजेता टीम के कैप्टन संदीप रघुवंशी व खिलाड़ियों को 51 हजार का चैक ट्रॉफ़ी तथा उपविजेता टीम के कैप्टन आदित्य सक्सेना व खिलाड़ियों को 21 हजार का चैक ट्रॉफ़ी अतिथियों ने प्रदान कर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में युवाओं का उत्साह, खिलाड़ियों की लगन और टीम की मेहनत निर्णायक रही।
इस अवसर पर डीपीएल मैच आयोजक एवं युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकित भावसार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा मनीष प्रधान दीपक सिंह रघुवंशी नगर मंडल अध्यक्ष विशाल निगम जसप्रीत डंग लव प्रजापति बादल मालवीय करण पटेल राकेश दुर्गेश्वर अमित शर्मा आशीष जैन महेश बोडाने सोनिया राठौर श्याम बाबा रतन पवार आदित्य जाधव जय सूजान पंकज जाधव मंचासीन रहें।

Recent Comments

No comments to show.