News

क्षेत्र की जनता एवं झकनावदा मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड ने कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया का माना आभार।

WhatsApp
Facebook
Twitter

क्षेत्र की जनता एवं झकनावदा मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड ने कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया का माना आभार

क्षेत्रवासियों को सुश्री भूरिया ने मोहनपुरा-झकनावदा-टीमाईची मार्ग मंजूर करवाकर दी एक बहुत बड़ी सौगात

झकनावदा/पेटलावद (राजेश काॅसवा)
मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री (महिला एवं बाल विकास विभाग) सुश्री निर्मला भूरिया के अथक प्रयासों से लोक निर्माण विभाग की वित्तीय व्यय समिति की 109 वीं बैठक में पेटलावद क्षेत्र में 2 सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के अनुमोदित प्रस्तावों को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसमें से एक है पेटलावद क्षेत्र में 23.70 कि.मी. की रायपुरिया जामली सारंगी करवड़ मार्ग का डबल पट्टी में उन्नयन लागत राशि 5108.8 लाख है। ओर दूसरा 40.10 कि.मी. की मोहनपुरा-धतुरिया-झकनावदा- टीमाईची मार्ग कुल लागत राशि 8819.53 लाख की सड़क निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं।

कई वर्ष से उठ रही थी सड़क निर्माण की मांग

मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जिले में आवागमन को सुलभ बनाने एवं अवसंरचनात्मक विकास के लिए सड़कों का निर्माण आवश्यक है। इसी उद्देश्य से दोनों ही सड़कों के निर्माण की मांग की गई थी। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, स्वीकृति के उपरांत टेंडर की प्रकिया पूर्ण कर निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेटलावद में सर्किट हाउस और रायपुरिया तारखेड़ी को एनएच 47 से जोड़ने वाली सड़क के टू लेन में उन्नयन की जल्द ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।

*क्षेत्रीय जनता एवं झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड ने कैबिनेट मंत्री का माना आभार*

विगत कई वर्षों से मोहनपुरा-टीमाईची मार्ग की मांग उठ रही थी। जिसमें पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा एवं वर्तमान झकनावदा भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ के अथक प्रयासों से आखिर कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने अपनी बात रख यह सड़क मंजूर करवाकर झकनावदा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात प्रदान की है। जल्द टेंडर होते ही होगा सडक मार्ग का कार्य प्रारंभ। इस पर राज्य सरकार एवं कैबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया का पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, जनपद उपाध्यक्ष देवकुंवर पडियार, वरिष्ट भाजपा नेता भूपेंद्रसिंह राठौर सेमलिया,श्रेणिक कोठारी,ठाकुर मनोहरसिंह राठौर सेमलिया,ठाकुर परीक्षितसिंह राठौर झकनावदा,शैतानमल कुमट,धतुरिया जनपद सदस्य कालुसिंह चौहान, शंकरलाल चौहान,ओमप्रकाश राठौर सेमरोड, विक्रम निनामा धोलीखाली आदि ने आभार व्यक्त किया।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.