धार प्रीमियर लीग (DPL) 2025 रात्रि कालीन क्रिकेट का भव्य शुभारंभ
धार । प्रीमियर लीग (DPL) 2025 रात्रि कालीन क्रिकेट का भव्य शुभारंभ 7 जून शनिवार की रात्रि उदय रंजन क्लब मैदान में किया गया। जिसका समापन 14 जून को किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 10 टीमे में भाग ले रही हैं। आईपीएल के अनुसार प्रतिदिन टीमों का चयन होगा जिसमें टीमें फाइनल व सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
पहले दिन शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्यरूप से अतिथि भाजपा वरिष्ठ नेता श्री शरद विजयवर्गीय , जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री विश्वास पांडे, पूर्व भाजपा मीडिया प्रभारी श्री ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी , भाजपा नेता श्री अनिल जैन बाबा , व्यापारी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री मोहित तांतेड ,सेनापति मंडल अध्यक्ष श्री विशाल निगम , कुशाभाऊ ठाकरे मंडल अध्यक्ष श्री जयराज देवड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त अतिथियों का स्वागत युवा मोर्चा जिला महामंत्री व धार प्रीमियर लीग ( DPL) के आयोजक अंकित भावसार ने किया। प्रारंभ में समस्त अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।इस अवसर पर,श्री राकेश चौहान ,श्री राकेश दुर्गेश्वर, मंडल महामंत्री द्वय श्री अमित शर्मा, सुरेश प्रजापति, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री बादल जी मालवीय , युवा मोर्चा जिला मंत्री श्री जसप्रित डंग, श्री लव प्रजापत ,श्री लक्की अरोरा, श्री नवदीप चौहान ,श्री कैलाश पिपलोदिया, श्रीप्रकाश टामकिया,श्री आशुतोष विजयवर्गीय, ,श्री पंकज जाधव, श्री अंकित वर्मा, श्री वरदान तिवारी, सहित सभी ने रंगारंग कार्यक्रम में इस खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ में सहभागिता की । शनिवार को 5 मैच खेले गए।
