News

तीसरे स्थान पर चमका धार: सब जूनियर बालक वर्ग में दिखाया दम।

WhatsApp
Facebook
Twitter

मध्यप्रदेश ओपन स्टेट ताइक्वांडो गोल्ड कप प्रतियोगिता 2 से 4 अपनी को विदिशा में संपन्न हुई जिसमे धार जिला को सब जूनियर l बालक वर्ग मैं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । यह प्रतियोगिता सब जूनियर ,कैडेट व जूनियर खिलाड़ियों के मध्य हुई । स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडी कर्तव्य ठाकुर ,सार्थक नागर, मोहन शर्मा,ओम डावर ,सौम्या भदौरिया, भूमिका चौहान ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया । रजत पदक जीतने वाले खिलाडी भव्यांश सोलंकी, विवान मडावड़िया व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी मानवी यादव , दीक्षा डावर ,निखिल पुजारी, अभिनंदन पगारे ने पदक प्राप्त किया। मितेश सिसोदिया ,स्पर्श कनाडे, तनिष्क पवार व शुभम डोडिया ने भी शानदार प्रदर्शन किया। यह सभी बच्चे कोच गगन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। धार आने पर धार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तोमर व पालकगण ने बच्चों को जीत की बधाई दी। टीम मैनेजर हर्षिता चौहान वह सह कोच प्रवीण परमार ने जानकारी दी।

Recent Comments

No comments to show.