News

शराब का अवैध परिवहन करते हुए ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन पकड़ा।

WhatsApp
Facebook
Twitter

शराब का अवैध परिवहन करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ा चार पहिया वाहन, पुलिस ने मामला दर्ज किया, भारी मात्रा में शराब भी बरामद हुई।

धार जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत ग्राम काला पानी फाटे के पास शराब का अवैध परिवहन करते हुए ग्रामीणों ने शराब से भरा एक चार पहिया वाहन को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद तत्काल धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जप्त कर धरमपुरी थाना लाया गया, पुलिस ने चार पहिया बोलेरो वाहन में से भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने बिना नंबर की नई बोलेरो वाहन सहित कुल 27 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसमें देशी और विदेशी शराब शामिल हैं। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 लाख 34 हजार रुपये बताई जा रही है, वहीं बोलेरो वाहन की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई गई। फिलहाल इस मामले में आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान मौके पर ग्रामीण लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी।

Recent Comments

No comments to show.