News

कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु धार पुलिस की उक्त कार्यवाही 

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिलें में सम्पत्ति संबंधी एवं अन्य अपराध में लम्बे समय से फरार स्थाई/फरारी वारंटियो को पकड़ने व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर “काम्बिंग गस्त” हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा-निर्देशो के परिपालन में धार पुलिस द्वारा कल रात्रि में अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चोरी, लूट, डकैती जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधो में सजायाब आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान चेक किया गया। गस्त चेकिंग के दौरान जिले के कुल 23 थाना क्षेत्रांतर्गत कुल 46 स्थाई व 43 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। वही विभिन्न थानो के कुल 225 गुंडे, 126 हिस्ट्रीशीटर को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
काम्बिंग गस्त के दौरान थाना बदनावर पुलिस व्दारा थाना बदनावर के अपराध क्रमांक 761/2024 धारा 296,115(2),109,3(5) बीएनएस में 3,000/- रुपये के उद्घोषित फरार आरोपी किशन पिता सोहन देवडा उम्र 28 वर्ष निवासी पीटगारा थाना बदनावर जिला धार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गस्त के दौरान थाना बदनावर, कोतवाली ने सर्वाधिक 06, थाना नालछा, अमझेरा ने 04, थाना राजगढ़, कुक्षी, सेक्टर01 ने 03, थाना मनावर, कानवन, सरदारपुर,बाग, तिरला ने 02, थाना गंधवानी, माण्डव, राजोद, टाण्डा, सागौर, पीथमपुर, नौगांव ने 01-01 कुल 46 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
धार पुलिस द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान की कार्यवाही की संख्यात्मक जानकारी निम्नांनुसार है-
स्थाई वारंट की संख्या गिरफ्तारी वारंट की संख्या आबकारी एक्ट कार्यवाही गुण्डा चेक निगरानी चेक
46 43 06 225 126

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु धार पुलिस की उक्त कार्यवाही आगामी दिनो में भी सतत जारी रहेगी 

Recent Comments

No comments to show.