
जैन धर्मावलंबियों ने अपने आराध्य देव तीर्थंकर भगवान १००८ श्री पार्श्वनाथ स्वामी व तिर्थकर भगवान १००८श्री चन्द्र प्रभ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव ग्राम आहु जो की धार से तेरह कि मी दूर हे पर आचार्य श्री विप्रणत सागर जी महाराज के सानिध्य मे धुम धाम से मनाया ,यह ग्राम आहु चमत्कारी पार्श्वनाथ के नाम से प्रसिद्ध हैं ।
उक्त जानकारी देते हुए आहु कमेटी के श्री नवीन गोधा ने बताया कि प्रातकाल से ही आहु भक्तजनो का आना शुरू हो गया था ।मंदिर मे मुनि श्री के सान्निध्य मे श्री जी के अभिषेक व शांतिधारा हुई जिसका सौभाग्य पारस-पवन गंगवाल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर विधान मण्डल की पूजा भी सम्पन्न हुई जिसमे सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य इंदौर निवासी श्री संजय अर्चना सेठी,ध्वजारोहण का सौभाग्य राजेन्द्र जी गंगवाल,जन्माभिषेक करने का सौभाग्य समाज सेवी दानवीर गजेन्द्र जी-सौ.माया जी जैन गिन्नी” ग्रुप”,गुरु देव के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य नरेश जी श्रेणिक जी गंगवाल धार,गुरूदेव को शास्त्र भेट करने का सौभाग्य नरेशजी अग्रवाल को प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम मे आए भक्तों को भोजन में विशेष सहयोग सेठ धनराज जी कासलीवाल इंदौर व स्वल्पाहार मे श्री विमल जी झांझरी इंदौर ने सहयोग प्रदान किया ।इस अवसर पर एक पालकी जुलूस भी नगर मे धूमधाम से निकला पालकी में श्री जी की प्रतिमा विराजमान थी व आचार्य श्री भी चल रहे थे ।श्री गोधा ने बताया की यू के प्रतिवर्ष यह पर्व मनता हे भक्त भी आते हे पर इस बार भक्तों की संख्या बहुत अधिक थी ।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन,सुभाष गंगवाल,मयंक छाबड़ा (मामाजी टेंट),राकेश गंगवाल व विकास छाबड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया,कार्यक्रम में विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हुकुम चंद सॉवला जी व कार्यक्रम के सूत्रधार पंडित नितीन जी झांझरी इंदौर थे ।धार के श्री राजेन्द्र-लक्ष्मी बांझल ने कमेटी को पालकी भेंट की वही गिन्नी ग्रुप की ओर से पांडुक शिला व मंदिर के पिछे की ज़मीन जो की उन्होंने एक वर्ष पूर्व ली थी को मंदिर विस्तार हेतु कमेटी को दी।कार्यक्रम का सफल संचालन संजय छाबड़ा ने किया वही आभार चन्द्र प्रकाश गंगवाल ने माना ।
उक्त जानकारी देते हुए आहु कमेटी के श्री नवीन गोधा ने बताया कि प्रातकाल से ही आहु भक्तजनो का आना शुरू हो गया था ।मंदिर मे मुनि श्री के सान्निध्य मे श्री जी के अभिषेक व शांतिधारा हुई जिसका सौभाग्य पारस-पवन गंगवाल को प्राप्त हुआ इस अवसर पर विधान मण्डल की पूजा भी सम्पन्न हुई जिसमे सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य इंदौर निवासी श्री संजय अर्चना सेठी,ध्वजारोहण का सौभाग्य राजेन्द्र जी गंगवाल,जन्माभिषेक करने का सौभाग्य समाज सेवी दानवीर गजेन्द्र जी-सौ.माया जी जैन गिन्नी” ग्रुप”,गुरु देव के पाद प्रक्षालन का सौभाग्य नरेश जी श्रेणिक जी गंगवाल धार,गुरूदेव को शास्त्र भेट करने का सौभाग्य नरेशजी अग्रवाल को प्राप्त हुआ ।कार्यक्रम मे आए भक्तों को भोजन में विशेष सहयोग सेठ धनराज जी कासलीवाल इंदौर व स्वल्पाहार मे श्री विमल जी झांझरी इंदौर ने सहयोग प्रदान किया ।इस अवसर पर एक पालकी जुलूस भी नगर मे धूमधाम से निकला पालकी में श्री जी की प्रतिमा विराजमान थी व आचार्य श्री भी चल रहे थे ।श्री गोधा ने बताया की यू के प्रतिवर्ष यह पर्व मनता हे भक्त भी आते हे पर इस बार भक्तों की संख्या बहुत अधिक थी ।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र जैन,सुभाष गंगवाल,मयंक छाबड़ा (मामाजी टेंट),राकेश गंगवाल व विकास छाबड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया,कार्यक्रम में विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हुकुम चंद सॉवला जी व कार्यक्रम के सूत्रधार पंडित नितीन जी झांझरी इंदौर थे ।धार के श्री राजेन्द्र-लक्ष्मी बांझल ने कमेटी को पालकी भेंट की वही गिन्नी ग्रुप की ओर से पांडुक शिला व मंदिर के पिछे की ज़मीन जो की उन्होंने एक वर्ष पूर्व ली थी को मंदिर विस्तार हेतु कमेटी को दी।कार्यक्रम का सफल संचालन संजय छाबड़ा ने किया वही आभार चन्द्र प्रकाश गंगवाल ने माना ।
Post Views: 89









