News

नेशन बुलेटिन धार। अग्रवाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन के लिए अग्रबन्धुओ में भारी उत्साह,जिले में अग्रबन्धुओ के घर घर जाकर कर रहे प्रचार प्रसार।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार।मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा धार द्वारा अग्रवाल समाज धार के सानिध्य में दो दिवसीय अखिल भारतीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन धार स्थित श्रद्धा,शगुन गार्डन में 10 एव 11 जनवरी को होगा।
जिसको लेकर अग्रबन्धुओ, महिलाओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
परिचय सम्मेलन को लेकर गठित दल प्रतिदिन अलग-अलग जगह-जाकर अग्रबन्धुओ से परिचय सम्मेलन के लिए विवाह योग्य बालक एवं बालिकाओं की एंट्री प्राप्त कर सम्मेलन का प्रचार प्रसार कर रहे है।
सोमवार को परिचय सम्मेलन समिति के मोहन अग्रवाल मधुर, जगदीशचन्द्र अग्रवाल, सतीश अग्रवाल गुणावाद, कैलाश मालक, विमल गर्ग, द्वारका अग्रवाल लाल हवेली, प्रहलाद अग्रवाल, मुरली अग्रवाल, पराग अग्रवाल द्वारा जिले के सरदारपुर,राजगढ़, रिंगनोद,टांडा,बाग,सिंघाना,मनावर, धामनोद, खलघाट, नीमरानी में अग्रबन्धुओ के घर- घर जा कर प्रचार प्रसार किया ओर बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक युवतियों की एंट्री प्राप्त की।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक मित्तल एवं श्याम मंगल लेबड़ ने दी।

Recent Comments

No comments to show.