
धार।सर्व ब्राह्मण समाज महू के तत्वाधान में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर एक बैठक धार भी आयोजित की गई। सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 11 जनवरी रविवार को चोपड़ा वाटिका रेलवे स्टेशन रोड महू में आयोजित सर्व ब्राह्मण समाज निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन में अपना परिचय देकर अपने जीवन साथी चुनने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का विवरण, समाजोपयोगी लेख-कविताएं एवं अन्य उपयोगी जानकारियां प्रकाशित की गई हैं। सम्मेलन में अधिक से अधिक प्रविष्टियां का समावेश हो इस हेतु सर्व ब्राह्मण समाज महू के सचिव पं संजय शर्मा, परिचय सम्मेलन समिति के सचिव पं विवेक शर्मा,उपाध्यक्ष द्वय पं आशीष शर्मा, पं अक्षय महर्षि, सर्व ब्राह्मण समाज धार के संरक्षक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, संयोजक अशोक शास्त्री, सचिव प्रवीण शर्मा, युवा संगठन के जिला अध्यक्ष प्रशांत रावल, राजेश शर्मा, प्रणय तिवारी, कमलेश मिश्रा, श्रीमती सरिता शास्त्री आदि पदाधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने आगामी कार्य योजना को मूर्त रूप दिया और सभी पदाधिकारियों ने समाज जंनो से अपील की है कि वे अपने परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में इस परिचय सम्मेलन में शामिल होने हेतु प्रेरित करें।









