News

नेशन बुलेटिन धार। रंग व कुल की महफिल के साथ धार उर्स का समापन हजारो अकीदतमंद शामिल हुए।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*रंग व कुल की महफिल के साथ धार उर्स का समापन हजारो अकीदतमंद शामिल हुए*

आज रंग है कलाम और सबका भला हो के संदेश के साथ चार दिवसीय उर्स संपन्न हुआ

धार। प्रसिद्ध और ऐतिहासिक हजरत मौलाना कमालुद्दीन चिश्ती के सालाना 694 वें उर्स का समापन सोमवार सुबह बाबा के आस्ताने आलिया के सामने रंग और कुल की महफिल व फातेहा के साथ हुआ।
रविवार की रात हजारों की संख्या में मौजूद अकीदतमंदों को देश के प्रसिद्ध कव्वाल जावेद हुसैन मुकर्रम वारसी जुनैद सुल्तानी अतीक हुसैन बंदनवाजी ने अपने कलाम सुनाए।
रविवार की रात धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र जोशी संगठन मंत्री परितोष सिंह बंजी बना आशिक पठान सतपाल सिंह बरनाला सहित उज्जैन महांकाल से आए राजू महाराज व सहित अन्य साधु संत मुख्य अतिथि के रूप में पधारे।
कल सुबह नो बजे से रंग की महफिल की शुरुआत हुई जिसमें आस्ताने के पगडीबंद कव्वाल नाहर खां शमशेर खां निसार खा कव्वाल ने अपने कलाम पेश किए उनके बाद शाहिद सलाम कव्वाल यूसुफ फारूक कव्वाल महमूद तालिब कव्वाल जावेद हुसैन कव्वाल रामपुर मुकर्रम वारसी कव्वाल भोपाल अतीक हुसैन बंदनवाजी हैदराबाद व जुनैद सुल्तानी कव्वाल बदायूं ने रंग की महफिल में शानदार कलाम पेश किए अंत मे सभी कव्वालों ने मिलकर रंग पढ़ा।
दरगाह के खादिम शेख मोइनुद्दीन भुरू बाबा ओर काजी निजामुद्दीन ने शजरा पढ़ा और उर्स कमेटी के पदाधिकारियों का दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया वही चौधरी उस्मान पीर और मो.फारूक ने भी उर्स कमेटी मेम्बर ओर सूफी संतों का इस्तकबाल किया उर्स कमेटी की और से खादिम परिवार का इस्तकबाल किया गया।
उर्स कमेटी अध्यक्ष सुहेल निसार ओर पूरी कमेटी ने उर्स में 18 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिस अधिकारियों का आभार जताते हुए सम्मान किया उर्स कमेटी ने डीएसपी आनंद तिवारी एसडीओपी सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार कोतवाली टीआई दीपक सिंह चौहान राजगढ़ टीआई समीर पाटीदार ट्रैफिक इंचार्ज रोहित निक्कम का दस्तार बांध व शील्ड देकर सम्मान किया।
इस दौरान देश प्रदेश और धार में अमन-चैन भाईचारे और खुशहाली की दुआ की गई।
इस अवसर पर उर्स कमेटी सदर सुहेल निसार इफ्तेखार उद्दीन कारी रफीउद्दीन सैयद जावेद अंजुम खुसरो निसार अब्दुल सलाम नवाब खान विक्की सैयद रहमान बेग मो.रफीक हबीबउल्लाह खान मोनू बाबर नदीम कुरैशी कमालुद्दीन एडवोकेट फैजान शेख सुहेल बागवान कलीम मो.बख्तियार अहमद नाजिम शेख शफीक मंसूरी गुलरेज मंसूरी साबिर खान एफएम सहित कमेटी पदाधिकारी सूफी संत और मेहमान मौजूद रहे।

Recent Comments

No comments to show.