News

नेशन बुलेटिन धार।अग्रवाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन के लिए अग्रबन्धुओ में भारी उत्साह।

WhatsApp
Facebook
Twitter
अग्रवाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन के लिए अग्रबन्धुओ में भारी उत्साह,धार नगर में अग्रन्धुओ के घर घर जाकर कर रहे प्रचार प्रसार।
धार।मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा धार द्वारा अग्रवाल समाज धार के सानिध्य में दो दिवसीय अखिल भारतीय विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन धार स्थित श्रद्धा,शगुन गार्डन में 10 एव 11 जनवरी को होगा।
जिसको लेकर अग्रबन्धुओ, महिलाओ में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
 परिचय सम्मेलन को लेकर  गठित दल प्रतिदिन अलग-अलग जगह-जाकर अग्रबन्धुओ से परिचय सम्मेलन के लिए विवाह योग्य बालक एवं बालिकाओं की एंट्री प्राप्त कर सम्मेलन का प्रचार प्रसार कर रहे है।
शुक्रवार एवं शनिवार को परिचय सम्मेलन समिति केरेखा अग्रवाल,मीना अग्रवाल,सोनल अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, नमीता अग्रवाल, मेघा अग्रवाल,शैलेन्द्र अग्रवाल,निमिष गोयल,लोकेश गोयल,कला मालक,निशा मालक, रोशनी गर्ग,शुभम सांघी, कविता अग्रवाल,सरिता अग्रवाल,दिव्या अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल,द्वारा धार नगर में अग्रबन्धुओ के घर- घर जा कर प्रचार प्रसार किया।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक मित्तल एवं श्याम मंगल लेबड़ ने दी।

Recent Comments

No comments to show.