
• धार पुलिस को मिली बडी सफलता अंर्तराज्यीय एटीएम चोर गेंग को पकडा
• सतारा महाराष्ट्र मे चोरी करने वाली अंर्तराज्यीय मेवाती गेंग को पुलिस ने पकडा
• 03 आरोपी व 11 लाख 99 हजार रुपये नगदी बरामद करवाये गये
कल दिनाकं 6.12.2025 को महाराष्ट्र के थाना सातारा तालुका जिला सातारा महाराष्ट्र से कुछ अज्ञात व्यक्ति एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर उसमें रखी नगदी को चुराकर मध्यप्रेदश तरफ जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला धार मंयक अवस्थी एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारुल बेलापुरकर एवं नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री सुजावल जग्गा द्वारा उक्त आरोपी को पकडने हेतु सम्पुर्ण धार जिले में नाकाबंदी करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर श्री रवि सोनेर के निर्देशन मे थाना प्रभारी सुनील शर्मा द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर तत्काल जीरो पाईंट घाटाबिल्लौद पर नाकाबंदी कर चैकिंग लगायी गयी। कुछ देर बाद बतायी सूचना के अनुसार क्रेटा कार DL8CAT 1380 आती हुई दिखी जिसे हमराह फोर्स व चौकी प्रभारी घाटाबिल्लौद के फोर्स की मदद से बेरिगेट्स लगाकर रोका जिसमे तीन व्यक्ति सदिग्ध मिले जिसमे दो व्यक्ति आगे व एक व्यक्ति पीछे बैठा दिखाई दिया जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से क्रेटा कार से निचे उतारा गया जिसमे तीनो संदिग्धो द्वारा नाम पता पुछते अपना नाम 1.सलीम पिता मुल्लीईस्ताक जाति मेव मुस्लमान उम्र 25 साल निवासी दौरख्खी जिला नूह मेवात तहसील फिरोजपुर झिरखा हरिाणा 2. हसमदीन पिता अल्लाबचाए खांन उम्र 54 साल निवासी मलार, मलार रोङ मुसलमान पठान के ट्युबवेल के पास फलोदी जोधपुर राजस्थान , 3. राहुल पिता रफीक जाति मेव मुस्लमान उम्र 30 साल निवासी बजीदपुर थाना पिनगवाह तहसील फिरोजपुर जिला नूह मेवात हरियाणा को होना बताया । आरोपीयो को थाना सातारा तालुका जिला सातारा महाराष्ट्र की पुलिस के जिम्मे किया उक्त आरोपीयो के कब्जे से चोरी गये 11 लाख 99 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार क्रमांक DL 8CAT1380, कपडे, स्क्रुड्रायवर, कट्टर, डुपलीकेट नंबर प्लेट, डुपलीकेट आर,सी बुक, मोबाईल फोन जप्त किया गया। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा आरोपीयो को माननीय न्यायालय धार पेश किया गया है।
इस गंभीर चुनौतीपुर्ण घटना का खुलासा करने मे थाना प्रभारी सुनील शर्मा व उनकी टीम चौकी प्रभारी घाटाटबिल्लोद सउनि निलेश मालवीय, आर लखन , व यातायात की टीम सउनि अनिल राजावत , आर प्रकाश , सैनिक भागीरथ , सैनिक शिव जाट का सराहनीय यौगदान रहा









