News

नेशन बुलेटिन धार। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और युवा नेतृत्व पंकज लोधा को ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सह-समन्वयक नियुक्त।

WhatsApp
Facebook
Twitter

पंकज लोधा ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सह-समन्वयक नियुक्त

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश के धार जिले के एक किसान परिवार से आने वाले जमीनी कार्यकर्ता और युवा नेतृत्व पंकज लोधा को ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय सह-समन्वयक नियुक्त किया है। पार्टी ने यह जिम्मेदारी उन्हें संगठन में उनके लगातार सक्रिय योगदान, जमीनी स्तर पर लंबे समय से किए गए कार्य और कांग्रेस के प्रति निष्ठा के आधार पर सौंपी है।

नियुक्ति के बाद पंकज लोधा ने कांग्रेस नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दायित्व उनके लिए सम्मान के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी ढंग से उठाने की प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा कि वे संगठन की नीतियों को मजबूती देने और ओबीसी वर्ग के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध भाव से कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने विशेष रूप से श्री राहुल गांधी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जय हिन्द जी, जीतू पटवारी जी और उमंग सिंघार जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी नेतृत्व द्वारा जताया गया विश्वास उन्हें और अधिक ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए प्रेरित करता है।

लोधा वर्तमान में प्रदेश अध्यक्ष, क्षत्रिय लोधा (लववंशी) समाज युवा संगठन, मध्यप्रदेश भी हैं।
यह जानकारी राजेश कामदार द्वारा दी गई

Recent Comments

No comments to show.