
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक धार श्री मयंक अवस्थी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक धार श्री आनंद तिवारी महिला सेल प्रभारी के नेतृत्व मे जिले के सभी नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी, थाना प्रभारियो एवं चौकी प्रभारियो को दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक मुस्कान विशेष अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक अपराध धारा 137(2) बीएनएस मे अपह्त बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी, गुमशुदाओ की दस्तयाबी करने एवं महिला जागरुकता हेतु विशेष अभियान चलाये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए थे ।
इसी तारतम्य मे माह नवम्बर मे महिला सेल प्रभारी श्री आनंद तिवारी के कुशल नेतृत्व एवं सभी नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी के मार्गदर्शन मे जिले के सभी थाना प्रभारियो द्वारा आपस मे समनवय स्थापित कर प्रत्येक थानो पर एक-एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए जिसके फलस्वरुप धार पुलिस टीम द्वारा मुखबीर एवं तकनिकी साधनो की मदद से अल्प समय मे मध्य प्रदेश के अलावा आसाम, महाराष्ट्र, गुजरात,राजस्थान एवं देश के विभिन्न राज्यो से मुस्कान विशेष अभियान के दौरान कुल 110 अपह्ता नाबालिग बालिकाओ को दस्तयाब कर परिजनो को सुपूर्द किया गया, साथ ही कुल 789 गुमशुदाओ को खोज कर उनके परिवार से मिलवाया गया ।
अभियान के दौरान जिले के सभी थानो द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल,काँलेज, छात्रावास एवं सार्वजनिक स्थानो पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे छात्र-छात्राओ को महिला अपराध से सम्बन्धीत जैसे नशा, दहेज प्रताडना, अशिक्षा, लिंगभेद, रुढिवादिता, अश्लीलता, भ्रुण हत्या, घरुले हिंसा, छेडछाड, यौन उत्डीपन के बारे मे जानकारी दी गई
अभियान के दौरान विशेष रुप से धार पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी एवं महिला सेल प्रभारी श्री आनंद तिवारी द्वारा भी स्कूलो मे जाकर छात्र-छात्राओ को गुड-टच, बेड-टच,महिला हेल्पलाईन सम्बन्धी जानकारी, सोशल मिडिया से होने वाले दुष्परिणाम, सायबर अपराधो से बचने के उपाय एवं मुस्कान विशेष अभियान के बारे मे जानकारी देकर छात्र-छात्राओ का उत्साह बढाकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये गए ।
धार पुलिस की महिला सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए लगातार कार्यवाही जारी है ।









