News

नेशन बुलेटिन धार। यूनिटी मार्च नर्मदा प्रवाह यात्रा का धार आगमन पर स्वागत किया।

WhatsApp
Facebook
Twitter

धार। सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती वर्ष के अंतर्गत नागपुर, महाराष्ट्र से चलकर अवसर पर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से होती हुई गुजरात के केवड़िया स्थित विश्व की सर्वोच्च प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी तक जा रही नर्मदा प्रवाह यात्रा के धार आगमन पर यात्रा प्रमुख कपिल परमार समेत यूनिटी मार्च नर्मदा प्रवाह यात्रा में जा रहें सैकड़ो लोगो का केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर, विधायक नीना वर्मा और जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष महंत निलेश भारती कलेक्टर प्रियंक मिश्रा,एसपी मयंक अवस्थी ने यात्रा का स्वागत किया।


केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत के संकल्प को लेकर इस नर्मदा प्रवाह यात्रा का बहुत बड़ा हमारा विजन है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में, लौह पुरुष सरदार पटेल जी के एकता और राष्ट्रनिर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का यह अवसर अत्यंत प्रेरणादायी रहा।
यात्रा केंद्रीय प्रभारी कपिल परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ रहा है जब हम सभी क्षेत्रों में छः गुना श्रेष्ठ कार्य कर लेंगे तब हम आत्मनिर्भर भारत बनेंगे।
इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंतराव गरुड़ मेरा युवा भारत जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा यात्रा जिला प्रभारी अशोक चौधरी सह प्रभारी जसप्रीत डंग युवा मोर्चा जिला महामन्त्री अंकित भावसार मंडल अध्यक्ष विशाल निगम और जयराज देवड़ा जिला खेल अधिकारी राजेश शाक्य नरेश भावसार महेश रावला बड़ी संख्या में युवा, सामाजिक संगठन,माय भारत स्वयंसेवक और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिभागियों के शामिल हुए ।

Recent Comments

No comments to show.