News

नेशन बुलेटिन धार। एसजीएफआई ताइक्वांडो में धार की जयंती मुवेल ने जीता रजत ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

एसजीएफआई अंडर-19 ताइक्वांडो में धार की जयंती मुवेल ने जीता रजत, एमपी की एकमात्र पदक विजेता

धार/जम्मू-कश्मीर — धार की जयंती मुवेल ने जम्मू-कश्मीर में 15 से 19 नवंबर तक आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल (SGFI) ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 गर्ल्स 52–55 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि जयंती इस वर्ष की प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से पदक जीतने वाली एकमात्र लड़की रहीं।

कोच मनीष जोशी के निर्देशन में जयंती ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया। क्वार्टर फ़ाइनल में असम, चंडीगढ़ और पंजाब की प्रतिद्वंद्वियों को हराने के बाद उन्होंने सेमीफ़ाइनल में केरल की खिलाड़ी पर जीत दर्ज की। फाइनल में उनका मुकाबला लद्दाख की खिलाड़ी से हुआ, जहां कड़े संघर्ष के बाद वे रजत पदक के साथ उपविजेता रहीं।

जयंती मुवेल इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में धार जिले की एकमात्र पदक विजेता भी हैं। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ़ धार को गौरवान्वित करता है, बल्कि मध्यप्रदेश के लिए SGFI ताइक्वांडो में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि भी दर्ज करता है।

 

 

Recent Comments

No comments to show.