News

नेशन बुलेटिन धार। धार में ऑपरेशन मुस्कान के तहत छात्राओं को जागरुक किया, पुलिस ने दिए सुरक्षा टिप्स।

WhatsApp
Facebook
Twitter

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 1 नवंबर से 30 नवंबर तक ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज धार पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर द्वारा आज दिनांक 22.11.25 को पुलिस थाना मांडव द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांडव में ऑपरेशन मुस्कान के तहत जागरूकता अभियान चलाकर छात्राओं को जागरूक किया गया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री विजय डावर द्वारा ऑपरेशन मुस्कान का लक्ष्य बताते हुए बताया कि छात्राओं को पढ़ाई में अपना लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा के संबंध में भी आवश्यक टिप्स दिए गए । महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1090, बच्चों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930, तथा पुलिस की सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


उक्त कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना मांडव थाना प्रभारी निरीक्षक श्री इंदल सिंह रावत, सहायक उप निरीक्षक मनोज परमार, आरक्षक जितेंद्र कन्नौज, देवेंद्र डावर , विकास परमार, महिला आर. सपना जमरे तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री सोम सिंह वास्केल एवं शिक्षकगण वरिष्ठ पत्रकार श्री सोमनाथ तिवारी, श्री राहुल सेन आदि उपस्थिति रहे।

Recent Comments

No comments to show.