*वाहन चलाते समय रखे सावधानी, हेलमेट जरूर पहने करे यातायात नियमों का पालन-प्रधान न्यायाधीश विधि सक्सेना*

*अभिभाषको ओर कर्मचारियों ,पेरवालिंटियर ने हेलमेट पहन निकाली वाहन रैली दिया सुरक्षा का संदेश*
*पेटलावद झाबुआ के न्यायाधीश गण की रही गरिमामयी उपस्थिति*
*पेटलावद:-(मनोज पुरोहित)*

आमजन को यातायात के नियमो को पालन करने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करते हुए जनजाग्रति लाने के उद्देश्य से शुक्रवार 14 नवम्बर को पेटलावद के अधिवक्ताओं ओर न्यायालयीन कर्मचारियों के द्वारा एक विशाल वाहन रैली निकाली गई।
*जिला जज समस्त न्यायाधीशगण की रही गरिमामयी उपस्थिति*
वाहन रैली को प्रधान सत्र व जिला न्यायाधीश विधि सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर एडीजे पेटलावद श्री ओपी बोहरा,सिविल जज वर्ग 1 श्री सोहनलाल भगोरा, श्रीमती नेहा मौर्य (सोलंकी),जिला विधिक सहायता अधिकारी जयदेव माणि,जिला विधिक सहायता सचिव एस.के. डावर कि भी विशेष रूप से गरिमामयी उपस्थिति रही ।
*संघ के अध्यक्ष,एडवोकेट कर्मचारियों और पेरवालिंटियर ने दिया सन्देश*
अभिभाषक संघ के अध्य्क्ष अविनाश उपाध्याय के नेतृत्व ओर पैरा वालिंटियर वरीष्ट समाजसेवी श्री पारसमल कोटडिया, ब्राह्मण समाज के अध्य्क्ष वरिष्ट पत्रकार मनोज जानी सहित समस्त अधिवक्ताओ ओर न्यायालय के समस्त कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर न्यायालय परिसर से वाहन रैली निकाली जो नगर के विभिन्न मार्गों ओर चौराहों से होकर गुजरी रैली का समापन पुनः न्यायालय परिसर में हुआ वाहन रैली के साथ पुलिस टीम और अस्पताल कि एम्बुलेंस भी शामिल रही।इस अवसर पर समस्त अधिवक्तागण ओर न्यायालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।









