News

नेशन बुलेटिन धार। धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 15 अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा में खरगोन को हराकर खंडवा टीम फाइनल में ।

WhatsApp
Facebook
Twitter

खरगोन को हराकर खंडवा टीम फाइनल में धार संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन इंदौर के तत्वावधान में धार जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 15 अंतर जिला क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में खंडवा टीम ने पहली पारी में 102 रन बनाए थे जिसके जवाब में खरगोन की टीम मात्र 89 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह खंडवा टीम को पहली पारी के आधार पर 13 रनों की लीड मिली खंडवा ने दूसरी पारी में 138 रन बनाए और खरगोन टीम के समक्ष जीत के लिए 35ओवर में 151 रन का लक्ष्य रखा। खंडवा की ओर से आदित्य राय ने 42 देवेश ने 43 आर्यन ने 26 रनों का योगदान दिया खरगोन टीम की ओर से आदित्य ने चार प्रणय ने तीन विकेट लिए खंडवा टीम के 151 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी खरगोन की टीम मात्र 75 रन बनाकर  आल आउट हो गई।लक्ष्य पाटीदार ने सर्वाधिक 22 रन का योगदान दिया। खंडवा की ओर से अथर्व डोडवाल  ने पांच सार्थक ने तीन पीयूष ने दो विकेट लिए अथर्व डोडवाल  ने दोनों पारियों में कुल 12 विकेट लेकर में ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता । मप्र  क्रिकेट संगठन के सदस्य और पूर्व रणजी खिलाड़ी श्री देवेंद्र परमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया मैच के पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुरुषोत्तम बिश्नोई रक्षित निरीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश सिंह चौहान सचिव एवं रामगोपाल शर्मा द्वारा किया गया।

Recent Comments

No comments to show.