
“शासकीय महाविद्यालय उमरबन में मना युवा उत्सव”
मध्य प्रदेश शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार शासकीय महाविद्यालय उमरबन में भी दिनांक 08/10/2025 से 10/10/2025 तक युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न विधाओं में सहभागिता दी।दिनांक 10/10/2025 को महाविद्यालय में वादविवाद,प्रश्नमंच , एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। युवा उत्सव प्रभारी प्रो राजेश मिश्रा ने प्राचार्य डॉ भावना नायक की उपस्थिति में महाविद्यालय के विभिन्न विधाओं में विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।प्रो राजेश मिश्रा ने ये भी बताया कि शासकीय महाविद्यालय

उमरबन में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,किंतु उन्हें तलाश कर तराशने की जरूरत है। इस युवा उत्सव में महाविद्यालय में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बी एल पाटीदार , प्रो रितेश जोशी, प्रो अजय कामत, प्रो शिवाली पाटीदार, प्रो मोनिका पाटीदार, प्रो रानी मोरे, डॉ रमेश वास्केल एवं मनोहर वास्केल , विजय भाबर ने विशेष सहयोग दिया। युवा उत्सव के समापन पर प्राचार्य डॉ भावना नायक ने प्रतिभागियों को उनके सराहनीय प्रदर्शन पर बधाई दी।










