News

नेशन बुलेटिन धार। भाजपा की सरकार 4 लाख रुपये में एक मां की गोद खरीदना चाहती है- उमंग सिंघार

WhatsApp
Facebook
Twitter

भाजपा की सरकार 4 लाख रुपये में एक मां की गोद खरीदना चाहती है। ये असंवेदनशील रवैया है तत्काल उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए: उमंग सिंघार*

मध्य प्रदेश में जहरीली कफ़ सिरप के कारण 20 मासूम बच्चों की असामयिक और हृदयविदारक मृत्यु ने पूरे प्रदेश को गहरे सदमे, शोक और आक्रोश में डुबो दिया है। यह त्रासदी केवल एक दुर्घटना नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की घोर लापरवाही, भ्रष्टाचार और दवा माफिया की मिलीभगत का परिणाम है।

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार आज परासिया (छिंदवाड़ा) पहुंचे, जहां उन्होंने शोकाकुल पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, उनकी पीड़ा को साझा किया और गहरी संवेदना व्यक्त की। वहीं जुन्नारदेव में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित एक धरना में भी हिस्सा लिया और दिवंगत मासूम बच्चों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष ने परासिया विधानसभा के बड़कुही में जहरीले कफ सिरप से मृत मासूम योगिता ठाकरे के घर पहुँचकर भी परिजनों से मुलाकात की और शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं। यह वही बच्ची है, जिसका शव दफनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया था। कल्पना कीजिए, एक मासूम की मौत के बाद भी सच सामने लाने के लिए परिजनों को कितना संघर्ष करना पड़ा।

पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि मासूम बच्चों की जान जाना बेहद दर्दनाक घटना है। न स्वास्थ्य मंत्री जिम्मेदारी लेना चाहते हैं, न मुख्यमंत्री। स्थानीय कांग्रेस विधायक ने कई बार चेतावनी दी, लेकिन सरकार ने अनदेखी की, देरी से कार्रवाई क्यों हुई? उमंग सिंघार ने सवाल उठाया कि क्या भाजपा सरकार छिंदवाड़ा को बच्चों का कब्रिस्तान बनाना चाहती थी?

नेता प्रतिपक्ष ने मामले की न्यायिक जांच, मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा और नौकरी देने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 20 बच्चों की जान गई लेकिन अभी तक सरकार ये तय नहीं कर पाई की जिम्मेदार कौन है, ये सीधे सीधे सरकारी हत्या है और मुख्यमंत्री स्वास्थमंत्री जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री दौरा करते हैं लेकिन परिजनों के जो लाखों रुपए खर्च हुए उसकी बात नहीं करते। भाजपा की सरकार 4 लाख रुपये में एक मां की गोद खरीदना चाहती है। ये असंवेदनशील रवैया है, तत्काल उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए।

श्री सिंघार ने कहा कि सिर्फ डॉक्टर पर कार्यवाही कर खानापूर्ति की जा रही है।इस पूरे मामले से जुड़ी कंपनी, दवा अधिकारी और प्रशासन के लोगों पर भी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। उन्होंने कहा अगर सरकार अब भी नहीं जागी तो कांग्रेस पार्टी का उग्र आंदोलन जारी रहेगा।

 

Recent Comments

No comments to show.