News

नेशन बुलेटिन धार।अणुविभा सोसायटी व अणुव्रत समिति बोलासा धतुरिया के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत सातवे दिन जीवन विज्ञान के कई प्रयोग आयाम करवाए गए।

WhatsApp
Facebook
Twitter

अणुविभा सोसायटी व अणुव्रत समिति बोलासा धतुरिया के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत सातवे दिन जीवन विज्ञान के कई प्रयोग आयाम करवाए गए।

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-

आज दिनांक 07/10/2025 को बालक छात्रावास बोलासा में अणुविभा सोसायटी व अणुव्रत समिति बोलासा धतुरिया के तत्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत सातवे दिन जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक अवधेश कुमार ने जीवन विज्ञान के विभिन्न प्रयोग महाप्राण ध्वनि,नमस्कार मुद्रा,दीर्घ श्वास प्रेक्षा,यौगिक क्रियाए संकल्प हास्यादि का अभ्यास प्रदर्शन कराकर इसके लाभों से अवगत कराया। उन्होंने कहा आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रवर्तित अणुव्रत आन्दोलन अणुव्रत अणुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के नेतृत्व में संचालित है। अणुविभा के जीवन विज्ञान विभाग के कर्मठ कार्यकर्ता प्रशिक्षक के सक्षम नेतृत्व में देश के अणुव्रत समितियो मंचों द्वारा जीवन विज्ञान दिवस मनाया गया। अणुव्रत समिति बोलासा धतुरिया के अध्यक्ष मनीष कटारिया जी ने कार्यक्रम का संयोजन करते हुए अणुविभा सोसायटी मिडिया संदेश का वाचन किया। छात्रावास मैनेजमेंट विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Recent Comments

No comments to show.