
*धारेश्वर मंदिर के सामने गंदे नाले की समस्या को लेकर धरना। पार्षद प्रतिनिधि ठाकुर*
धार निप्र:- धार नगर के वार्ड क्र.18 में प्राचीन श्री धारेश्वर मंदिर धार के सामने बड़ा नाला है जो विगत 08 माह से साफ नहीं किया गया साथ ही मंदिर मार्ग के सामने पाइप छोटा होने और आस पास के क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा कचरा गाड़ी डालने से हर दिन नाला भराकर रोड पर बहने लग जाता है ।जिससे मंदिर में दर्शन करने जाने वाली जनता को गंदगी में से हो कर गुजरना पड़ता है।जिसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद सारिका अजय सिंह ठाकुर ने कई बार सम्बन्धित नगर पालिका अधिकारियों को की किंतु कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिससे समस्या बनी रहते हुए आए दिन नाले का गंदा पानी बाहर बहने लग जाता है।

जिसके कारण आज फिर नाला बाहर होने पर क्षेत्रीय जनता द्वारा पार्षद प्रतिनिधि,नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि,जिला प्रवक्ता,अजय डॉ मनोहर सिंह ठाकुर (एडवोकेट ) जानकारी दी गई।जिस पर प्रतिनिधि ठाकुर ने जगह पर पहुंच सी.एम.ओ,साहब एव स्वास्थ्य अधिकारी,को सूचना देते हुए स्थानीय जनता के साथ गंदे पानी में धरना दिया गया।
जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी ने मौके पर पहुंच प्रतिनिधि ठाकुर और जनता को समझाने का प्रयास किया जबकि यह सी. एम.ओ साहब के आने पर अड़े रहे करीब 1,30 घंटे बाद साहब आए और उन्होंने नाले को जल्द सफाई करवाते हुए जो कर्मचारी आस पास के क्षेत्र के गाड़िया डाल रहे उन पर कार्यवाही करते हुए यहां पर झाली लगवाने के साथ ही इस जगह जो मार्ग क्रॉस हो रहा उस पर बड़ा पाइप डालने का तत्काल आदेश देते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया।
जिस पर प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर ने उक्त समस्या को जल्द जल्द हल करवाने का कहते हुए एव बड़े पाइप को डालने का कार्य हफ्ते भर में पूर्ण होने का कहते हुए धरना समाप्त किया गया
धरने में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय जनता साथ थी।
निवेदक









