
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष पथ संचलन 5 अक्टूबर को, हज़ारों स्वयंसेवक हुए शामिल*
धार।। विजयादशमी के अवसर पर प्रतिवर्ष निकलने वाला पथ संचलन 5 अक्टूबर को धार नगर में विराट रूप में निकला । य़ह संचलन संघ के शताब्दी वर्ष में प्रवेश पर वृहद रूप में निकला जिसमें संघ की 14 बस्तियां 136 मोहल्ले से सभी स्वयंसेवक किला मैदान पर एकत्रित हुए। संचलन को लेकर पूरे नगर में भारी उत्साह देखा गया आपको बता दे कि गत 1 माह से लगभग 315 कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं । संचलन में हजारों स्वयंसेवक ने सहभागिता की ।

संचलन का विराट रूप होने से इस वर्ष संघ के घोष दल को लेकर विशेष तैयारी की गई थी । जिसमें 182 वादकों ने अभ्यास किया है । आपको बता दें कि संघ घोष आम समाज के लिए बहुत ही आकर्षण का केंद्र होता है । घोष को लेकर कार्यकर्ता विगत कई दिनों से निरन्तर अभ्यास कर रहे हैं वही घोष दल मे 11 पथक 1 प्रगत पथक जो कि 7 से ज्यादा रचनाओ का वादन की जिसमें मेवाड़, सोनभद्र, श्री राम,वीमीरा भूप, शिवरंजनी, उदय शामिल है । जिसके मधुर स्वर पर स्वयंसेवक कदमताल करते नजर आएं। संचलन की शुरुआत किला मैदान स्थित दोपहर चार बजे हुई । जिसमें हजारों स्वयंसेवक अनुशासित तरीके से खड़े होकर निकले। संचलन नगर के प्रमुख मार्ग से गुजरेगा जिसमें किला मैदान से प्रारम्भ होकर घोड़ा चौपाटी, पाटीदार तिराहा, कुम्हार गड्डा, बस स्टैंड, पट्टा चौपाटी, नालछा दरवाजा, पो चौपाटी, राजवाडा, आनंद चौपाटी, नर्सिंग चौपाटी, मोहन टाकिज से उदाजीराव चौपाटी होते पुनः किला मैदान में विकीर के पश्चात समापन हुआ ।









