News

नेशन बुलेटिन धार।झकनावदा/पेटलावद – विजयादशमी (दशहरा) पर्व पर झकनावदा पुलिस ने किया शस्त्र पूजन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

विजयादशमी (दशहरा) पर्व पर झकनावदा पुलिस ने किया शस्त्र पूजन

पुलिस ने नगर एवं क्षेत्र में अमन शांति हेतु की कामना.

झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-

रायपुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी झकनावदा में दशहरा पर्व के अवसर पर शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित संजय व्यास के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान के साथ पुलिस स्टाफ की शस्त्रों की पूजन करवाई गई। कार्यक्रम में मौजूद चौकी प्रभारी विनोद कुमार सोलंकी ने सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं। वहीं कानून व्यवस्था बनाएं रखने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर प्रधान आरक्षक अविनाश निषाद, आरक्षक दीपक अलावा,आरक्षक राजू मुवेल सहित स्टॉफ एवं बीएसएफ कर्मी उपस्थित रहे।

Recent Comments

No comments to show.