News

नेशन बुलेटिन धार।अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत हुए कई आयोजन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत हुए कई आयोजन

*झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-*

अक्टूबर को बोलासा तेजाजी महाराज एवं शंकर मंदिर परिसर में अणुवीभा समिति व अणुव्रत समिति बोलासा धतुरिया के तत्वाधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत चेतना दिवस व अणुव्रत गीत सॅगान दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें ग्राम बोलासा के अनेक व्यक्ति,विद्यार्थी ने मिलकर अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह मनाया। इसके साथ ही जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक अखिलेश कुमार में अणुव्रत आंदोलन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी अणुव्रत गीत का संगान हुआ। मनोहरलाल खुंणिया ने नशा मुक्त रहने की प्रेरणा दी। अणुव्रत समिति बोलासा धतुरिया के अध्यक्ष मनीष कटारिया ने मेडल देकर बच्चों को सम्मानित किया व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विजय जैन ,बसंतीलाल पाटीदार, सुनील पाटीदार,माणकलाल पाटीदार,कमलेश पाटीदार,लक्ष्मण पाटीदार,राजेश पाटीदार,श्याम पाटीदार, अजय पाटीदार मोहन राठौर,अमृत पाटीदार उपस्थित रहे।

Recent Comments

No comments to show.