धामनोद। नवरात्रि का पर्व पूरे मध्यप्रदेश में गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। दुर्गा पंडालों में महिलाएँ और पुरुष गरबा की धुन पर थिरक रहे हैं। लेकिन इसी उत्सव के बीच धार जिले से एक दर्दनाक खबर आई जिसने माहौल को मातम में बदल दिया। 28 साल की जय श्री पाटीदार को अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आगया। कुर्सी पर बैठते ही बेहोश होकर गिर पड़ी । अस्पताल लेजाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है विशेषज्ञों ने बढ़ते हृदय रोगों को खराब जीवन शैली का परिणाम बताया है और सतर्क रहने की सलाह दी है । इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। कम उम्र में हृदयाघात से मौत की खबर ने समाज में चिंता की लहर फैला दी है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर युवा वर्ग में हृदय रोग के मामले क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं।
Post Views: 718









