
झकनावदा में 5 अक्टूबर को होगा भव्य भैरव भक्ति का आयोजन
श्री नाकोड़ा भैरव को समाजजन करेंगे छप्पन प्रकार के नैवेद्य अर्पण

झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)-
धुलेवा नगर झकनावदा में पिछले दो सप्ताह से श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव भक्त मंडल के द्वारा श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव भक्ति संध्या की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं। कार्यकारिणी सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि झकनावदा श्री आदिनाथ देरासर में रविवार 5 अक्टूबर को भव्य आयोजन आयोजित किया जाएगा। जिसमें छप्पन प्रकार के नैवेद्य के लाभार्थी,31 ड्रायफुड लड्डू के लाभार्थी परिवारों के द्वार गणेश मंदिर से नगर में ढोल ढमाके के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दादा आदिनाथ भगवान को मिठाई,पुष्पमाला,श्रीफल अर्पण किया जाएगा। जिसके बाद श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ, एवं श्री नाकोड़ा भैरवदेव को छप्पन नैवेद्य अर्पण किया जाएगा। बाद आरती उतारी जाएगी। वहीं मंदिर को लाइटिंग,
पुष्पों से आकर्षक सजावट भी की जायेगी। वहीं मंदिर एवं भक्ति पंडाल में लाइटिंग,गहुली,रंगोली,दीपो से आकर्षक सजावट भी की जाएगी। वहीं कार्यकारिणी ने बताया कि हमारे द्वारा आसपास के समस्त श्रीसंघों में जाकर भक्ति में पधारने का भावभरा निमंत्रण भी दिया गया है।

*अखंड ज्योत के साथ सजेगा का दादा का दरबार*
वहीं 5 अक्टूबर रविवार को शाम
7:30 बजे देरासर में भगवान की महाआरती उतारी जाएगी। बाद गादीपति श्री सुमित जी पीपाड़ा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर भक्ति का आगाज किया जाएगा। वहीं आयोजन में आस पास के बड़ी संख्या में भक्ति में उपस्थिती दर्ज करवाएंगे। वहीं भक्ति के अंत में समस्त भक्तों को मेवानगर पेटलावद के गादीपति श्री सुमित जी पीपाड़ा के द्वारा अभिमंत्रित रक्षा सूत्र भी प्रदान किया जाएगा।









