News

नेशन बुलेटिन धार।नयापुरा माकनी में उत्साह के साथ नवसाक्षर परीक्षा आयोजित।

WhatsApp
Facebook
Twitter

*नयापुरा माकनी में उत्साह के साथ नवसाक्षर परीक्षा आयोजित*
________________

*परीक्षा केंद्र का अधिकारियों ने किया निरीक्षण, प्रशंसा व्यक्त की*
___________________

नागदा (धार) उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन अंतर्गत शनिवार को शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापुरा माकनी में नवसाक्षरो की परीक्षा आयोजित की गई जिसमें नवसाक्षरो ने उत्साह के साथ सहभागिता की। परीक्षा केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण विकास खंड बदनावर समन्वयक श्री प्रदीप तिवारी नन्नू जी,बीएल सूर्यवंशी जी, जनशिक्षक कालूराम जी भूरिया ने आकस्मिक निरीक्षण किया। उत्साह जनक उपस्थिति व व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की । नवसाक्षरों का स्वागत विकास खंड समन्वयक श्री तिवारी व सूर्यवंशी ने गुलदस्ता भेंट कर किया। नवसाक्षरों के लिए आकर्षक सैल्फी पाइंट भी बनाया गया व रंगोली बनाकर इनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी गोपाल कौशल,अक्षर साथी श्रीमती कुंजबाला कायत, श्रीमती निर्मला चौहान उपस्थित थे।

Recent Comments

No comments to show.