News

नेशन बुलेटिन धार। सतर्कता जागरूकता , वित्तीय साक्षरता एवं राजभाषा के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन।

WhatsApp
Facebook
Twitter

सतर्कता जागरूकता , वित्तीय साक्षरता एवं राजभाषा के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन*

दिनांक 18.09.2025 को , बैंक ऑफ इंडिया  आंचलिक कार्यालय धार की ओर से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय गर्दावाद-धार में सतर्कता जागरूकता एवं वित्तीय साक्षरता पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सतर्कता अधिकारी धार श्री रामावतार मीणा, द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं  को आजकल हो रहे विभिन्न तरह के डिजिटल अरेस्टिंग / सोशल मीडिया एवं अनजान लिंक्स के जरिए ठगी / साइबर ठगी  के बारे में जानकारी दी गई ओर इनसे बचने के उपाय बताए गये एवं
बच्चों को वित्तीय साक्षरता से संबंधित जानकारी भी दी गई एवं बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता भी रखा गया जिसमें बच्चों को पारितोषित भी गया है।
आंचलिक कार्यालय से मार्केटिंग विभाग से श्री कुंदन जी एवं उनकी टीम की तरफ से बैंक के प्रोडक्ट्स से बारे में भी सभी को जानकारी प्रदान की गई है एवं राजभाषा अधिकारी श्री प्रतीक सिंह जी द्वारा राजभाषा की महता के बारे में जानकारी प्रदान की गई हैएवं बचे के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है|

सभी उपस्थित बच्चों से आग्रह किया गया की किसी भी तरह की अनजान नंबर से कॉल आने पर सजग एवं सतर्क रहे एवं खाते से संबंधित कोई जानकारी साझा न करे।
भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि अगर किसी के साथ, कभी भी किसी तरह का फ्राड होता है तो इसकी तत्काल सूचना 1930 के माध्यम से कर सकते है जो 24 घंटे काम करती रहती है।

विद्यालय प्रिंसिपल द्वारा कार्यक्रम के लिए बैंक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया।

Recent Comments

No comments to show.