
इंदौर के कमिश्नर से तबादला हुए दीपक सिंह ने आज जॉइंट सेक्रेटरी स्टेट इलेक्शन कमिशन भोपाल में ज्वाइन किया है दीपक सिंह धार में कलेक्टर को जिला पंचायत दे रहे हैं उनके कार्यकाल में कई कार्य हुए हैं इंदौर कमिश्नर रहते हुए उन्होंने काम किया धार कलेक्टर में भी उन्होंने किया जिला पंचायत के समय भी उन्होंने धार जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी लगातार उनसे धार का विशेष नाता रहा है।

सम्भागायुक्त श्री सिंह ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा महत्वपूर्ण नवाचार किया, जो बड़ा कामयाब भी रहा है। उन्होंने इंदौर के अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के साथ प्रिवेंटिव हेल्थ केयर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। गत जून माह में हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से निजी मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ, डॉक्टर्स और अस्पताल के संसाधनों के द्वारा इंदौर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 13 नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किये। इन शिविरों में 11 हजार नागरिको की सार्थक जांच की गई, जिसमें नागरिकों को प्रिवेंटिव के तौर में शारीरिक कमजोरियों और उनमें संभावित बीमारियों का पता लगाकर उपचार दिया।

*पहाड़ों में अत्याधुनिक मेडिकल मशीनों से जनजातीय क्षेत्र के नागरिको की कराई जांच*
सम्भागायुक्त श्री सिंह ने प्रदेश में अपनी ही तरह का अनोखा नवाचार 2024 में प्रारम्भ किया। यह नवाचार उन लोगो के लिए था जो अस्पताल तक नही पहुँच पाते थे। उन तक विशेषज्ञ डॉक्टर्स व अत्याधुनिक मेडिकल मशीनों की न केवल उपलब्धता सुनिश्चित की बल्कि उनका उपचार भी कराया। यह नवाचार इस वर्ष भी लगातार जारी है। उनके मार्गदर्शन में संभाग की सभी जनजातीय जनपदों में प्रति शनिवार व रविवार दो-दो स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हुआ। उन्होंने खासतौर पर संभाग के अतिदुर्गम पहाड़ी क्षेत्र जैसे हेलापढावा, पाटी, सिरवेल आदि क्षेत्रों को चुना। ऐसे शिविरों में सम्भागायुक्त श्री सिंह के निर्देशन में 19 अक्टूम्बर 24 से 8 दिसम्बर तक आयोजित 10 शिविरों में 63693 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच कराने के बाद 14239 का उपचार भी कराया गया। इन शिविरों में 518 चिकित्सकों और 902 नर्सिंग का योगदान रहा। जनजातीय क्षेत्रो में 2127 कई सोनोग्राफी व 174 की मेमोग्राफी सहित अन्य जांच भी सार्थक रही।










